मिस्टर आईपीएल के नाम से विख्यात सुरेश रैना (Suresh Raina) इंडियन प्रीमियर लीग 2022 के मेगा ऑक्शन में क्यों अनसोल्ड रह गए, इसका राज राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के हेड कोच और श्रीलंकाई क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान कुमार संगकारा (Kumar Sangakkara) ने किया है। आईपीएल 2022 मेगा ऑक्शन में सुरेश रैना का नाम दो बार बिकने के लिए आया, लेकिन किसी भी टीम ने उन पर बोली नहीं लगाई।

कुमार संगकारा ने बताया कि अब टीमें ऑक्शन में नाम और पिछले प्रदर्शन की जगह भविष्य को देखते हुए खिलाड़ी चुन रही हैं। मेगा ऑक्शन में सुरेश रैना के अनसोल्ड रहने पर कुमार संगकारा ने कहा, इसे देखने के अलग-अलग तरीके हैं। जैसे-जैसे समय बीतते हैं, खिलाड़ी बदलते रहते हैं और युवा खिलाड़ियों द्वारा नई प्रतिष्ठा भी बनाई जाती है।

संगकारा ने सुरेश रैना का उदाहरण दिया। उन्होंने कहा, सुरेश रैना के मामले में भी ऐसा ही हुआ। आईपीएल में उनकी प्रतिष्ठा शानदार है। वह एक बेहतरीन खिलाड़ी रहे हैं। वह सीजन दर सीजन सर्वश्रेष्ठ और शीर्ष प्रदर्शन करने वालों में से एक हैं। हालांकि, जब आप बारीक विवरण में जाते हैं, तो शायद रैना आने वाले सीजन के लिए उपयुक्त नहीं हैं…। यह सभी विवरण अब क्रिकेट एनालिस्ट, कोच और मालिक देखते हैं।

संगकारा ने राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन की तारीफ भी की। संगकारा ने कहा, चाहे आप उन्हें कप्तान के रूप में देखें या आगे आने वाले भविष्य के लिए राजस्थान के खिलाड़ी के तौर पर। वह टी20 फॉर्मेट के शानदार खिलाड़ियों में से एक हैं। संजू सैमसन में हर वह क्षमता है जो आप एक टी20 खिलाड़ी में देखना चाहते हैं।

बता दें कि आईपीएल 2022 की शुरुआत 26 मार्च से होनी है। टूर्नामेंट का उद्घाटन मुकाबला आईपीएल 2021 की फाइनलिस्ट चेन्नई सुपरकिंग्स और कोलकाता नाइटराइडर्स के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाना है। राजस्थान रॉयल्स आईपीएल 2022 में अपने अभियान की शुरुआत 29 मार्च को पुणे में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच से करेगी।

भारत में होने कारण आईपीएल 2022 को लेकर दर्शकों में भारी उत्साह देखा जा रहा है। हालांकि, कोरोनावायरस के संक्रमण को देखते हुए बीसीसीआई ने टूर्नामेंट के लीग मुकाबलों में महाराष्ट्र में ही कराने का फैसला किया है। कोरोना की दूसरी लहर के कारण आईपीएल 2021 का दूसरा चरण यूएई में कराया गया था।