इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का 14वां सीजन वैसे तो 9 अप्रैल से भारत में शुरू हुआ था। लेकिन कोरोना के कारण 29 मैचों के बाद ही इस लीग को स्थगित कर दिया गया था। अब लीग का दूसरा चरण 19 सितंबर से यूएई में शुरू होगा। इस चरण में कुल 31 मैच खेले जाएंगे। टूर्नामेंट के दूसरे चरण से पहले कई रिकॉर्ड सामने आ रहे हैं।

इसी कड़ी में एक ऐसा दिलचस्प रिकॉर्ड सामने आया है जिसमें सिक्सर किंग कहे जाने वाले युवराज सिंह और टेस्ट क्रिकेट के इतिहास के सबसे युवा खिलाड़ी रहे पार्थिव पटेल भी शामिल हैं। दरअसल ये रिकॉर्ड है आईपीएल मुकाबले की पहली गेंद पर आउट होने का और किसी आईपीएल मुकाबले में सबसे ज्यादा बार 50 रन बनाने व तीन विकेट लेने का।

आईपीएल में सबसे ज्यादा बार 50 रन बनाने व तीन विकेट लेने वाले खिलाड़ी

अगर बात करें आईपीएल में सबसे ज्यादा बार कम से कम 50 रन बनाने और साथ ही कम से कम तीन विकेट लेने वाले खिलाड़ियों की तो इस लिस्ट में सबसे ऊपर हैं भारत के पूर्व स्टार खिलाड़ी युवराज सिंह। उन्होंने आईपीएल में तीन बार ये कारनामा करके दिखाया है।

  • 3 – युवराज सिंह
  • 2 – शेन वॉटसन
  • 1 – क्रिस गेल
  • 1 – पॉल वैथेल्टी
  • 1 – कीरोन पोलार्ड
  • 1 – युसुफ पठान</li>
  • 1 – जेपी डुमिनी
  • 1 – मार्कस स्टॉयनिस
  • 1 – हार्दिक पंड्या
  • 1 – रवींद्र जडेजा

आईपीएल मैच की पहली गेंद पर सबसे ज्यादा बार आउट होने वाले खिलाड़ी

दूसरी ओर अगर बात करें सबसे ज्यादा बार मैच की पहली गेंद पर आउट होने वाले खिलाड़ियों की तो इस अनचाहे रिकॉर्ड की लिस्ट में सबसे ऊपर हैं पूर्व भारतीय विकेटकीपर पार्थिव पटेल।

  • 4 – पार्थिव पटेल
  • 3 – ड्वेन स्मिथ
  • 2 – उनमुक्त चंद
  • 2 – पृथ्वी शॉ
  • 2 – जेसी राइडर
  • 2 – जैक कॉलिस
  • 2 – एडम गिलक्रिस्ट
  • 2 – मनीष पांडे
  • 2 – मयंक अग्रवाल
  • 2 – अजिंक्य रहाणे
  • 2 – ब्रेंडन मैकुल्लम
  • 2 – सनथ जयसूर्या

आपको बता दें कि 19 सितंबर को चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और मुंबई इंडियंस (MI) के बीच मैच से आईपीएल 2021 के दूसरे चरण की शुरुआत होगी। यह मैच शाम 07:30 बजे से दुबई में खेला जाएगा। वहीं पहले की तरह दूसरे लेग में भी दोपहर के मैच 03:30 बजे और शाम के मैच 07:30 बजे से खेले जाएंगे। इस दूसरे चरण में 7 डबल हेडर मुकाबले होंगे और 15 अक्टूबर को टूर्नामेंट का फाइनल खेला जाएगा।