बॉलीवुड अभिनेत्री प्रीति जिंटा के सह-मालिकाना हक वाली पंजाब किंग्स इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में भले ही अब तक एक भी खिताब नहीं जीत पाई हो, लेकिन सबसे ज्यादा बार हैट्रिक लेने के मामले में उसके गेंदबाज संयुक्त रूप से शीर्ष पर हैं। वहीं, अगर लक्ष्य का पीछा करते हुए सबसे ज्यादा रन बनाने की बात करें तो इस मामले में ‘चेज मास्टर’ यानी विराट कोहली शीर्ष पर हैं।
आईपीएल के उद्घाटन सत्र का खिताब जीतने वाली टीम राजस्थान रॉयल्स सबसे ज्यादा बार हैट्रिक लेने के मामले में पंजाब किंग्स के साथ टॉप पर है। दोनों के गेंदबाजों ने 4-4 बार यह उपलब्धि हासिल की है। इस सूची में दूसरे नंबर पर रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर है। उसके गेंदबाजों ने आईपीएल में अब तक 3 बार हैट्रिक ली हैं। महेंद्र सिंह धोनी की अगुआई वाली चेन्नई सुपर किंग्स और आईपीएल 2009 का खिताब जीतने वाली डेक्कन चार्जर्स के गेंदबाजों ने 2-2 बार यह उपलब्धि अपने नाम की है।
शाहरुख खान के सह-मालिकाना हक वाली कोलकाता नाइटराइडर्स, काव्या मारन के सह-मालिकाना हक वाली सनराइजर्स हैदराबाद, गुजरात लॉयंस, राइजिंग पुणे सुपरजॉयंट्स और दिल्ली कैपिटल्स के एक-एक गेंदबाज ने आईपीएल में हैट्रिक ली है। आईपीएल में मुंबई इंडियंस इकलौती टीम है, जिसके किसी भी गेंदबाज ने अब तक हैट्रिक नहीं ली है।
विराट कोहली को यूं हीं चेज मास्टर नहीं कहा जाता है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट ही नहीं, आईपीएल में भी लक्ष्य का पीछा करते हुए उन्होंने सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। उन्होंने आईपीएल 2021 तक लक्ष्य का पीछा करते हुए 2902 रन बनाए हैं। इस मामले में दूसरे नंबर पर रॉबिन उथप्पा हैं। उन्होंने 2787 रन बनाए हैं।
ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के ओपनर और अपनी अगुआई में सनराइजर्स हैदराबाद को आईपीएल खिताब जिताने वाले डेविड वार्नर तीसरे नंबर पर हैं। वार्नर ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 2569 रन बनाए हैं। चौथे नंबर पर शिखर धवन (2539), पांचवें पर गौतम गंभीर (2460), छठे पर सुरेश रैना (2334) और सातवें नंबर पर रोहित शर्मा (2309) हैं।