IPL 2025: आईपीएल 2025 के लिए होने वाली मेगा नीलामी में भारतीय विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत का नाम भी शामिल होगा। आईपीेल 2025 के लिए दिल्ली कैपिटल्स ने जिन खिलाड़ियों को रिटेन किया उसमें पंत का नाम नहीं था। माना जा रहा है कि दिल्ली फ्रेंचाइजी के मालिक और पंत के बीच पैसों को लेकर सहमति नहीं बन पाई थी और इसके बाद ही दिल्ली ने पंत को रिलीज करने का फैसला किया। यानी अगले सीजन में अब पंत किस टीम की तरफ से खेलेंगे ये बात नीलामी में ही तय होगी।

पंत को नीलामी में मिल सकते हैं 50 करोड़ रुपये

ऋषभ पंत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ मुंबई टेस्ट मैच की दोनों पारियों में जिस तरह से मुश्किल पिच पर बल्लेबाजी की उसके बाद पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर बासित अली ने उनकी जमकर तारीफ की। बासित के मुताबिक पंत ने जिस मुश्किल हालात में ये रन बनाए और तेज गति से बनाए वो आसान नहीं था। उन्होंने कीवी बॉलिंग अटैक का डटकर सामना किया और टीम के लिए फ्रंट पर आकर लड़े। बासित अली का मानना है कि बाएं हाथ के इस बल्लेबाज के पास ऐसी प्रतिभा और कौशल है जिसके दम पर वो आईपीएल 2025 की नीलामी में 50 करोड़ रुपये प्राप्त कर सकते हैं।

बासित अली ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा कि ऋषभ पंत ने पहली पारी में 60 और दूसरी पारी में 64 रन बनाए। मैं इस बच्चे के बारे में क्या कह सकता हूं। लोग कह सकते हैं कि वह 25 करोड़ के लायक है, लेकिन मेरी राय में उसे 50 करोड़ में खरीदा जाना चाहिए। जब ​​वह इस सतह पर बल्लेबाजी कर रहा था, तो ऐसा लग रहा था कि यह एक सपाट पिच है। वह जहां चाह रहा था वहां हिट कर रहा था, लेकिन वह अपने शॉट चयन में बहुत होशियार था, वह जानता था कि उसे उन क्षेत्रों में शॉट नहीं खेलना चाहिए जहां वह कमजोर है जबकि अन्य भारतीय बल्लेबाज ऐसा करने में कामयाब नहीं हुए।