IPL Mega Auction 2025:आगामी 24 और 25 नवंबर 2024 को आईपीएल 2025 के लिए मेगा ऑक्शन होना है। आईपीएल मेगा ऑक्शन से पहले टूर्नामेंट की 10 फ्रेंचाइजी ने 46 खिलाड़ियों को रिटेन किया। इसमें 10 विदेशी खिलाड़ी शामिल थे। विदेशी खिलाड़ियों की बात आते ही जेहन में एकबारगी पड़ोसी मुल्क पाकिस्तानी क्रिकेटर्स की भी तस्वीरें घूम जाती हैं।

पाकिस्तानी क्रिकेटर्स टूर्नामेंट के सिर्फ पहले संस्करण यानी आईपीएल 2008 में ही हिस्सा ले पाए थे। उसके बाद से भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने उनके हिस्सा लेने पर प्रतिबंध लगा दिया। आईपीएल 2008 में पाकिस्तान के 11 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था, इनमें भारत की दिग्गज टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा के पूर्व पति शोएब मलिक का नाम भी शामिल है।

शोएब मलिक के अलावा आईपीएल 2008 में शाहिद अफरीदी, मोहम्मद आसिफ, शोएब अख्तर, यूनिस खान, उमर गुल, कामरान अकमल, मिस्बाह-उल-हक, सोहेल तनवीर, मोहम्मद हफीज और सलमान बट ने हिस्सा लिया था। इस लेख में हम आईपीएल 2008 में हिस्सा लेने वाले पाकिस्तानी क्रिकेटर्स की टीमों, उनकी तत्कालीन सैलरी और उनके प्रदर्शन के बारे में जानेंगे।

ये हैं IPL 2008 में हिस्सा लेने वाले पाकिस्तानी क्रिकेटर्स की टीमें और उनकी सैलरी

खिलाड़ीटीमें जिन्होंने खरीदाकितने में खरीदे गए
शाहिद अफरीदीडेक्कन चार्जर्स (अब बंद)675000 अमेरिकी डॉलर (उस समय के तकरीबन 2.71 करोड़ रुपये )
मोहम्मद आसिफदिल्ली डेयरडेविल्स (दिल्ली कैपिटल्स)650000 अमेरिकी डॉलर (उस समय के तकरीबन 2.61 करोड़ रुपये )
शोएब मलिकदिल्ली डेयरडेविल्स (दिल्ली कैपिटल्स)500000 अमेरिकी डॉलर (उस समय के तकरीबन 2.00 करोड़ रुपये )
शोएब अख्तरकोलकाता नाइट राइडर्स425000 अमेरिकी डॉलर (उस समय के तकरीबन 1.70 करोड़ रुपये )
यूनिस खानराजस्थान रॉयल्स225000 अमेरिकी डॉलर (उस समय के तकरीबन 90.36 लाख रुपये )
उमर गुलकोलकाता नाइट राइडर्स150000 अमेरिकी डॉलर (उस समय के तकरीबन 60.2 लाख रुपये )
कामरान अकमलराजस्थान रॉयल्स150000 अमेरिकी डॉलर (उस समय के तकरीबन 60 लाख रुपये )
मिस्बाह-उल-हकरॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर125000 अमेरिकी डॉलर (उस समय के तकरीबन 50 लाख रुपये )
सोहेल तनवीरराजस्थान रॉयल्स100000 अमेरिकी डॉलर (उस समय के तकरीबन 40.16 लाख रुपये )
मोहम्मद हफीजकोलकाता नाइट राइडर्स100000 अमेरिकी डॉलर (उस समय के तकरीबन 40.16 लाख रुपये )
सलमान बटकोलकाता नाइट राइडर्स100000 अमेरिकी डॉलर (उस समय के तकरीबन 40.16 लाख रुपये )

IPL 2028 में ऐसा था पाकिस्तानी बल्लेबाजों का प्रदर्शन

खिलाड़ीरनमैचपारियांनाबादउच्चतम स्कोरऔसतस्ट्राइक रेट100504s6s
सलमान बट (KKR)1937707327.57119.8701302
कामरान अकमल (RR)12866153*25.6164.101138
शाहिद अफरीदी (DEC)8110913310.12176.080076
शोएब मलिक (DC)527512413110.630050
उमर गुल (KKR)396412413205.260015
सोहेल तनवीर (RR)3611521312124.130031
मोहम्मद हफीज (KKR)20831131090.90021
यूनिस खान (RR)31103342.850000
मोहम्मद आसिफ (DC)382031.5500000
शोएब अख्तर (KKR)23102228.570000

IPL 2028 में ऐसा था पाकिस्तानी गेंदबाजों का प्रदर्शन

खिलाड़ीविकेटमैचपारियांओवररन दिएमैच में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शनऔसतइकॉनमीस्ट्राइक रेटमैच में 4 विकेटमैच में 5 विकेट
सोहेल तनवीर (RR)221111412666/1412.096.4611.2211
उमर गुल (KKR)1266221844/2315.338.1711.2510
शाहिद अफरीदी (DEC)91010302253/28257.52000
मोहम्मद आसिफ (DC)888322962/19379.252400
शोएब अख्तर (KKR)5337544/1110.87.718.410
शोएब मलिक (DC)2758851/642.51025.500
मोहम्मद हफीज (KKR)1825241/8244.83000