चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) कथित तौर पर आईपीएल 2025 मेगा नीलामी से पहले एमएस धोनी को रिटेन करने के लिए तैयार है। रिपोर्ट्स के मुताबिक आईपीएल 2025 के लिए नीलामी इस साल दिसंबर में भारत के बाहर यानी यूएई या फिर सऊदी अरब में आयोजित किया जा सकता है जबकि पिछली आईपीएल नीलामी दुबई मे हुई थी। आईपीएल नीलामी में अब ज्यादा समय नहीं बचा है, लेकिन बीसीसीआई ने रिटेंशन नियमों की घोषणा नहीं की है। बोर्ड को अगस्त में इसकी घोषणा करनी थी, लेकिन इसमें देरी हो गई है पर बीसीसीआई जल्दी है इसको लेकर भी घोषणा करने वाली है।
5 खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती है सीएसके
बीसीसीआई ने अभी तक रिटेंशन पॉलिसी की घोषणा नहीं की है, लेकिन चेन्नई सुपर किंग्स पांच खिलाड़ियों को रिटेन करने में दिलचस्पी रखती है। रेवस्पोर्ट्ज के मुताबिक बीसीसीआई अगर 5 खिलाड़ियों को रिटेन करने की अनुमति देता है तो एमएस धोनी उनमें से एक होंगे जबकि अन्य 4 खिलाड़ियों में कप्तान ऋतुराज गायकवाड़, ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा और शिवम दुबे जबकि विदेशी खिलाड़ी के रूप में तेज गेंदबाज मथीशा पथिराना हो सकते हैं। रिपोर्ट के मुताबिक अगर सीएसके धोनी को रिटेन करती है तो वो आपसी सहमति के मुताबिक सबसे कम बोली वाली श्रेणी में होंगे।
एमएस धोनी ने आईपीएल 2024 से ठीक पहले टीम की कप्तानी छोड़ दी थी और उनकी जगह ऋतुराज गायकवाड़ को कप्तान बनाया गया था। बतौर कप्तान ऋतुराज ने अपने पहले सीजन में अच्छा प्रदर्शन किया था, लेकिन टीम को प्लेऑफ में नहीं पहुंचा पाए थे। वहीं धोनी की बात करें तो उन्होंने टीम के लिए सभी 14 लीग मैच खेले और इस दौरान सिर्फ 73 गेंदों का सामना किया। उन्होंने इस 73 गेंदों पर 14 चौकों और 13 छक्कों की मदद से 161 रन बनाए।
क्रिकबज की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि फ्रेंचाइजी के पास रिटेंशन संबंधी फैसलों को अंतिम रूप देने के लिए 15 नवंबर तक का समय होगा और नीलामी में राइट टू मैच का विकल्प भी शामिल होगा। आपको बता दें कि 2014 और 2018 की नीलामी के दौरान फ्रेंचाइजी को पांच खिलाड़ियों को रिटेन करने की अनुमति थी। 2014 में फ्रेंचाइजी को पांच खिलाड़ियों (अधिकतम चार भारतीय कैप्ड खिलाड़ी) को रिटेन करने की अनुमति थी। बाद में 2018 में टीमों को पांच खिलाड़ियों को रिटेन करने की अनुमति दी गई लेकिन रिटेंशन और RTM कार्ड को भी शामिल किया गया। फिर 2022 में टीमों को दो अलग-अलग संयोजनों के माध्यम से चार खिलाड़ियों को रिटेन की अनुमति दी गई इसमें तीन भारतीय और एक विदेशी या दो भारतीय और दो विदेशी खिलाड़ी हो सकते हैं।
