आईपीएल 2025 के लिए नई रिटेंशन नियम का ऐलान किया जा चुका है जिसमें एक आरटीएम समेत 6 खिलाड़ियों को रिटेन करने की फ्रेंचाइजियों अनुमति दी गई है। इन 6 खिलाड़ियों में 2 अनकैप्ड खिलाड़ियों को भी कोई भी टीम रिटेन कर सकती है। हालांकि ये फ्रेंचाइजी पर निर्भर करेगा कि वो किस तरह का फैसला लेती है। नए रिटेंशन नियम के बाद पांच बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) किन 4 खिलाड़ियों को जरूर रिटेन करेगी इसके बारे में पूर्व भारतीय क्रिकेटर अजय जडेजा ने बताया।

धोनी जरूर होंगे रिटेन

पूर्व भारतीय क्रिकेटर अजय जडेजा का मानना ​​है कि चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) को आईपीएल 2025 सीजन के लिए दिग्गज कप्तान एमएस धोनी को रिटेन करना चाहिए। अजय जडेजा ने कहा कि पांच बार की आईपीएल चैंपियन को रुतुराज गायकवाड़ और रवींद्र जडेजा के साथ-साथ तेज गेंदबाज मथीशा पथिराना को भी रिटेन करना चाहिए। शनिवार को आईपीएल गवर्निंग काउंसिल ने घोषणा की कि पिछले पांच साल में देश के लिए नहीं खेलने वाले भारतीय खिलाड़ियों को अनकैप्ड माना जाएगा। इस नियम के आने के बाद धोनी को अनकैप्ड खिलाड़ी में रिटेन किए जाने का रास्ता सीएसके के लिए खुल गया। आपको बता दें कि धोनी ने भारत के लिए आखिरी मैच साल 2019 वनडे वर्ल्ड कप में खेला था।

ऋतुराज और जडेजा रिटेन की लिस्ट में होंगे शामिल

अजय जडेजा ने कलर्स सिनेप्लेक्स पर कहा कि सीएसके धोनी, ऋतुराज गायकवाड़ और रविंद्र जडेजा को रिटेन करेगा। उन्होंने कहा कि ऋतुराज ने आईपीएल 2024 में अच्छा प्रदर्शन किया था साथ ही रविंद्र जडेजा आईपीएल 2025 के लिए इस टीम का हिस्सा होने चाहिए। सीएसके ने कहा कि सीएसके के लिए रिटेन किए जाने वाले खिलाड़ियों में धोनी होने चाहिए क्योंकि सबसे पहले वह अब एक अनकैप्ड खिलाड़ी हैं और उन्होंने इतने साल में दिखाया है कि टीम में जगह बनाने के लिए वह नंबर 1 या फिर नंबर 2 बनने की इच्छा नहीं रखते हैं। आप ऋतुराज को रखना चाहेंगे तो वहीं रविंद्र जडेजा को आप नहीं छोड़ सकते। मुझे लगता है कि ये तीनों रिटेंशन के लिए एकदम परफेक्ट हैं।

नहीं रिलीज होंगे मथीशा पथिराना

जडेजा ने आगे कहा कि आईपीएल 2025 की नीलामी से पहले सीएसके द्वारा मथीशा पथिराना को रिलीज नहीं किया जाएगा। जडेजा ने कहा कि धोनी, गायकवाड़, रवींद्र जडेजा और पथिराना सीएसके के लिए आदर्श चार खिलाड़ी होंगे, साथ ही राइट टू मैच (RTM) कार्ड का इस्तेमाल भी किया जाएगा। उन्होंने आगे कहा कि अगर कोई टीम अपनी शैली में बदलाव चाहती है तो आप जितने कम खिलाड़ियों को रिटेन करेंगे उतना ही बेहतर होगा। इसलिए मेरे हिसाब से इन चारों को रिटेन करेंगे। मैं उन्हें विदेशी खिलाड़ियों में से एक के रूप में देख रहा हूं। आपको खिलाड़ियों को पैसे के कारण नहीं बल्कि उनकी शैली के कारण रखना चाहिए। इसलिए मुझे लगता है कि ये चार उनके मुख्य खिलाड़ी होंगे और वे दो RTM कार्ड का इस्तेमाल कर सकते हैं।