इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2022 में 18 मई को लखनऊ सुपर जायंट्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 2 रन से रोमांचकारी जीत हासिल की। आईपीएल के इतिहास में पहले बल्लेबाजी करते हुए 200+ स्कोर बनाने वाली टीम की यह सबसे कम अंतर से जीत है। हालांकि, इस मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) के कप्तान केएल राहुल तथा उनके साथी ओपनर और विकेटकीपर क्विंटन डीकॉक ने कई बड़े-बड़े रिकॉर्ड अपने नाम किए।

केएल राहुल आईपीएल में 5 सीजन 500 या उससे ज्यादा रन बनाने वाले तीसरे भारतीय बन गए हैं। केएल राहुल से पहले विराट कोहली और शिखर धवन यह उपलब्धि अपने नाम कर चुके हैं। हालांकि, केएल राहुल की उपलब्धि इसलिए थोड़ी खास है, क्योंकि उन्होंने सिर्फ 9 आईपीएल सीजन में ऐसा पांचवीं बार किया है। वहीं, विराट कोहली और शिखर धवन 15-15 आईपीएल सीजन खेलने के बाद ऐसा कर पाए हैं। वैसे आईपीएल में सबसे ज्यादा सीजन 500 या उससे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलियाई ओपनर डेविड वार्नर के नाम है। डेविड वार्नर ने आईपीएल के 13 सीजन खेलते हुए यह उपलब्धि छह बार अपने नाम की है।

क्विंटन डीकॉक ने केकेआर के खिलाफ नाबाद 140 रन बनाए। वह आईपीएल में हाइएस्ट स्कोर बनाने के मामले में तीसरे नंबर पर पहुंच गए। उन्होंने एबी डिविलियर्स का रिकॉर्ड तोड़ा। एबी डिविलियर्स का आईपीएल में सर्वोच्च स्कोर नाबाद 133 रन था। इस मामले में पहले नंबर पर क्रिस गेल (175 रन, पुणे वॉरियर्स के खिलाफ) और ब्रेंडन मैकुलम (158 रन, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ) दूसरे नंबर पर हैं।

डीकॉक ने केकेआर के खिलाफ मैच में 10 छक्के लगाए। इसके साथ ही उन्होंने आईपीएल में छक्कों का अपना शतक पूरा किया। वह आईपीएल में 100+ छक्के लगाने वाले पांचवें विकेटकीपर हैं। उनसे पहले एमएस धोनी (223 छक्के), दिनेश कार्तिक (126 छक्के), ऋषभ पंत (122 छक्के), केएल राहुल (109 छक्के) यह उपलब्धि अपने नाम कर चुके हैं।

डीकॉक आईपीएल की किसी एक पारी में 10 छक्के लगाने वाले तीसरे विकेटकीपर हैं। उनसे पहले एडम गिलक्रिस्ट और संजू सैमसन यह उपलब्धि अपने नाम कर चुके हैं। डीकॉक आईपीएल में 100+ छक्के लगाने वाले पहले विदेशी विकेटकीपर हैं। उन्होंने एडम गिलक्रिस्ट का रिकॉर्ड तोड़ा। गिलक्रिस्ट ने बतौर विकेटकीपर आईपीएल में 92 छक्के लगाए थे।

कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स के ओपनर क्विंटन डीकॉक 70 गेंद पर 140 रन बनाकर नाबाद रहे। केएल राहुल ने 51 गेंद में 68 रन की नाबाद पारी खेली। दोनों ने पहले विकेट के लिए 210 रन नाबाद साझेदारी की। डीकॉक ने 59 गेंद में अपना शतक पूरा किया था। आईपीएल में डीकॉक का यह दूसरा शतक है।

क्विंटन डीकॉक ने 2016 के सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के खिलाफ अपना पहला शतक जमाया था। केएल राहुल और क्विंटन डीकॉक के बीच यह 210 रन की साझेदारी केकेआर के खिलाफ किसी भी विकेट के लिए की गई सबसे बड़ी साझेदारी है। आईपीएल में सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड विराट कोहली और एबी डिविलियर्स के नाम है। दोनों ने 229 रन की साझेदारी की थी।