Indian Premier League Teams Ranking Based On Fans: मुंबई इंडियंस इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की सबसे सफल टीम है। रोहित शर्मा की अगुआई में मुंबई इंडियंस अब तक 5 बार आईपीएल ट्रॉफी अपने नाम कर चुकी है। हालांकि, सोशल मीडिया पर फैन फॉलोइंग के मामले में वह दूसरे नंबर पर है। इस मामले में शीर्ष पर एमएस धोनी की अगुआई वाली चेन्नई सुपर किंग्स है।

खास यह है कि एक बार भी खिताब नहीं जीत पाई रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) इस सूची में तीसरे नंबर पर है। उसके और मुंबई इंडियंस के फैंस की संख्या में बहुत ज्यादा (2138664 का) अंतर भी नहीं है।

वहीं, अपने डेब्यू सीजन में ही खिताब जीतने वाली गुजरात टाइटंस इस मामले में 9वें नंबर पर है, जबकि अपने डेब्यू सीजन में शानदार प्रदर्शन करने वाली लखनऊ सुपर जायंट्स आखिरी नंबर पर है।

यह आंकड़ा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म- ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर टीमों के फॉलोवर्स और सब्सक्राइर्ब्स की संख्या के आधार पर निकाला गया है।

1- चेन्नई सुपर किंग्स के इंस्टाग्राम, ट्विटर और यूट्यूब पर फॉलोवर्स/सब्सक्राइर्ब्स की संख्या कुल 24079785 (18 अप्रैल 2023 की शाम 6 बजे तक) है।
2- मुंबई इंडियंस के इंस्टाग्राम, ट्विटर और यूट्यूब पर फॉलोवर्स/सब्सक्राइर्ब्स की संख्या कुल 22851255 (18 अप्रैल 2023 की शाम 6 बजे तक) है।
3- रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के इंस्टाग्राम, ट्विटर और यूट्यूब पर फॉलोवर्स/सब्सक्राइर्ब्स की संख्या कुल 20712591 (18 अप्रैल 2023 की शाम 6 बजे तक) है।
4- कोलकाता नाइट राइडर्स के इंस्टाग्राम, ट्विटर और यूट्यूब पर फॉलोवर्स/सब्सक्राइर्ब्स की संख्या कुल 10296075 (18 अप्रैल 2023 की शाम 6 बजे तक) है।
5- सनराइजर्स हैदराबाद के इंस्टाग्राम, ट्विटर और यूट्यूब पर फॉलोवर्स/सब्सक्राइर्ब्स की संख्या कुल 7120961 (18 अप्रैल 2023 की शाम 6 बजे तक) है।
6- दिल्ली कैपिटल्स के इंस्टाग्राम, ट्विटर और यूट्यूब पर फॉलोवर्स/सब्सक्राइर्ब्स की संख्या कुल 6882366 (18 अप्रैल 2023 की शाम 6 बजे तक) है।
7- राजस्थान रॉयल्स के इंस्टाग्राम, ट्विटर और यूट्यूब पर फॉलोवर्स/सब्सक्राइर्ब्स की संख्या कुल 6435685 (18 अप्रैल 2023 की शाम 6 बजे तक) है।
8- पंजाब किंग्स के इंस्टाग्राम, ट्विटर और यूट्यूब पर फॉलोवर्स/सब्सक्राइर्ब्स की संख्या कुल 6345255 (18 अप्रैल 2023 की शाम 6 बजे तक) है।
9- गुजरात टाइटंस के इंस्टाग्राम, ट्विटर और यूट्यूब पर फॉलोवर्स/सब्सक्राइर्ब्स की संख्या कुल 3086960 (18 अप्रैल 2023 की शाम 6 बजे तक) है।
10- लखनऊ सुपर जायंट्स के इंस्टाग्राम, ट्विटर और यूट्यूब पर फॉलोवर्स/सब्सक्राइर्ब्स की संख्या कुल 2901109 (18 अप्रैल 2023 की शाम 6 बजे तक) है।

आईपीएल की टीमों के सोशल मीडिया पर फॉलोवर्स/सब्सक्राइर्ब्स की संख्या

टीमेंचेन्नई सुपर किंग्समुंबई इंडियंसरॉयल चैलेंजर्स बैंगलोरकोलकाता नाइट राइडर्ससनराइजर्स हैदराबाददिल्ली कैपिटल्सराजस्थान रॉयल्सपंजाब किंग्सगुजरात टाइटंसलखनऊ सुपर जायंट्स
इंस्टाग्राम पर फॉलोवर्स की संख्या1171204511771485105177613832357315157835519493085777291171923371782033240
ट्विटर पर फॉलोवर्स की संख्या95477408099770661483052237183189383253441726589082962536449782799369
यूट्यूब पर सब्सक्राइर्ब्स की संख्या282000029800003580000124000078000079600069100047100030000068500
कुल फॉलोवर्स/सब्सक्राइर्ब्स24079785228512552071259110296075712096168823666435685634525530869602901109
IPL Teams 2023
IPL 2023 Schedule
IPL Points Table
IPL Stats