भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) अक्टूबर-नवंबर में आईपीएल 2020 के आयोजन के बारे में सोच रहा है। बोर्ड को टी20 वर्ल्ड कप के लेकर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के फैसले का इंतजार है। बोर्ड ने अब आईपीएल को लेकर कोई आधिकारिक ऐलान नहीं किया है, लेकिन फ्रैंचाइजियों ने दुबई में टूर्नामेंट की तैयारी शुरू कर दी है। वे फ्लाइट, होटल से लेकर अन्य लॉजिस्टिक सुविधाओं के बारे में पता लगाने में जुट गए हैं।

न्यूज एजेंसी से बात करते हुए एक फ्रैंचाइजी के पदाधिकारी ने बताया कि उन्होंने पहले ही लॉजिस्टिक्स की तैयारी शुरू कर दी है। हमने तय कर लिया है कि अबुधाबी में किस होटल में रुकेंगे और वहां कैसे जाएंगे और यूएई में पहुंचकर क्वारंटीन की प्रक्रिया क्या होगी। हमें फिर निश्चिततौर पर उस देश की स्वास्थ्य गाइडलांस का पालन करना होगा।’’ इससे पहले सौरव गांगुली ने कहा था, ‘‘अगर आईसीसी ने वर्ल्ड टी20 को टाल दिया तो हम आईपीएल को कराने के लिए पूरी कोशिश करेंगे। इंडिया के लिए आईपीएल महत्वपूर्ण है और हम टूर्नामेंट को यहीं करवाने की कोशिश करेंगे।’’

एक पूर्व चैंपियन फ्रैंचाइजी के एक अन्य पदाधिकारी ने कहा,‘‘वे यूएई के लिए रवाना होने से पहले भारत में आइसोलेशन की अवधि समाप्त करना चाहते हैं। हम खिलाड़ियों के भारत में इकट्ठा हो जाने की तैयारी कर रहे हैं। टीम को बायो-सिक्योर वातावरण में रखेंगे, टेस्ट कराएंगे और फिर यूएई के लिए रवाना होंगे। इसके पीछे का कारण यह है कि हम सभी घरों में रह रहे हैं। अगर कोई हममें से कोई भी बिना लक्षण वाला निकला तो वह दूसरों को संक्रमित कर देगा। इसलिए अच्छा होगा कि हम कुछ सप्ताह आइसोलेशन में जाएं और यहां भारत में टेस्ट कराने के बाद बाहर के लिए रवाना हों।’’

इससे पहले खबर आ रही थी कि बीसीसीआई पहले ही कम से कम स्थानों पर आईपीएल का मैच कराने के बारे में सोच रहा है। बोर्ड पहले मुंबई, पुणे और नवी मुंबई में टूर्नामेंट को आयोजित करने के बारे में विचार किया जा रहा था, लेकिन कोरोना के बढ़ते प्रभावों के कारण ऐसा संभव होता दिखाई नहीं दे रहा है। इसके बाद यूएई में आईपीएल को कराने पर विचार किया जा रहा है। कोरोनावायरस के कारण अब तक सिर्फ इंग्लैंड में ही अंतरराष्ट्रीय मुकाबले शुरू हुए हैं। दक्षिण अफ्रीका में एक छोटा सा टूर्नामेंट हुआ है।