IPL Auction 2025: आईपीएल 2025 की मेगा नीलामी बेहद दिलचस्प होगी और इसमें कोई शक नहीं है। इस बार की नीलामी में भारतीय क्रिकेट टीम के कई स्टार खिलाड़ी शामिल हो रहे हैं जिसमें केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, मोहम्मद शमी, युजवेंद्र चहल शामिल हैं। अब सवाल ये है कि इस नीलामी में कौन खिलाड़ी सबसे महंगा बिकने वाला है।

आईपीएल 2024 की नीलामी में सबसे महंगे मिचेल स्टार्क बिके थे और उन्हें केकेआर टीम ने 24.75 करोड़ में खरीदा था और वो आईपीएल इतिहास में सबसे महंगे बिकने वाले खिलाड़ी थे, लेकिन टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज इरफान पठान ने बताया है कि अगले सीजन के लिए होने वाली नीलामी में कौन खिलाड़ी मिचेल स्टार्क के इस रिकॉर्ड को तोड़ सकता है।

मिचेल स्टार्क के महंगे बिक सकते हैं ऋषभ पंत

आईपीएल 2025 के लिए होने वाली नीलामी में कौन खिलाड़ी सबसे महंगा बिकेगा और वो मिचेल स्टार्क के रिकॉर्ड को तोड़ेगा इसको लेकर इरफान पठान ने ट्वीट किया। पठान ने ट्वीट करते हुए लिखा कि मिचेल स्टार्क का ऑक्शन रिकॉर्ड खतरे में है और ऋषभ पंत उनके इस रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए तैयार हैं। यानी पठान का मानना है कि इस सीजन में स्टार्क से भी महंगे पंत बिक सकते थे जिन्हें दिल्ली कैपिटल्स ने आईपीएल 2025 की नीलामी से पहले रीलिज कर दिया था।

आपको बता दें कि ऋषभ पंत ने जब से आईपीएल में डेब्यू किया था तब से वो दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेल रहे थे। पंत का इस टीम से अलग होने का फैसला काफी चौंकाने वाला था। साल 2016 में पंत को दिल्ली की टीम ने 1.9 करोड़ रुपये में खरीदा था और फिर साल 2018 की मेगा नीलामी में इस टीम ने उन्हें 8 करोड़ रुपये में रिटेन किया था। इसके बाद पंत को दिल्ली फ्रेंचाइजी ने 2022 में 16 करोड़ में रिटेन किया था। 2023 में वो कार हादसे की वजह से इस टीम के लिए नहीं खेले थे, लेकिन 2024 में उन्होंने फिर से वापसी की थी और दिल्ली के लिए कप्तानी भी की थी।