IPL Auction 2024: रोहित शर्मा की कप्तानी में 5 बार चैंपियन बन चुकी मुंबई इंडियंस की टीम ने आईपीएल 2023 में चौथे स्थान पर रहते हुए अपने सफर को खत्म किया था। मुंबई की टीम ने जिस तरह की गलतियां 2023 में की थी वह इससे उबरते हुए अगले सीजन में एक बार फिर से एक शानदार टीम के साथ मैदान पर अन्य टीमों को चुनौती देने के लिए उतरेगी। आईपीएल 2024 के लिए इस टीम ने अपनी तैयारी शुरु कर दी है और अगले सीजन से पहले इस टीम ने कुछ खिलाड़ियों को रीलिज किया था, लेकिन इस बार होने वाली नीलामी में एक बार फिर से इस टीम की निगाहें ऐसे खिलाड़ियों पर टिकी रहेगी जो उनके लिए फायदेमंद साबित हो सके।

मुंबई की टीम के पास 8 जगह खाली

आईपीएल 2024 के लिए मिनी नीलामी का आयोजन 19 दिसंबर को दुबई में किया जाएगा और इस नीलामी में मुंबई की टीम अपने 8 रिक्त स्थानों को भरने के लिए प्रतिबद्ध रहेगी जिसमें 4 जगह विदेशी खिलाड़ियों के लिए है। हालांकि इस नीलामी से पहले मुंबई ने गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या को खरीदकर हलचल मचा दी थी। गुजरात की टीम हार्दिक की कप्तानी में पहली बार चैंपियन बनी थी और दूसरी बार उप-विजेता रही थी, लेकिन अब यह ऑलराउंडर अपनी पुरानी टीम में वापसी कर चुका है। मुंबई ने पांड्या को खरीदने के लिए ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन को आरसीबी के हाथों बेच दिया था जिन्होंने इस टीम के लिए पिछले सीजन में 16 मैचों में 50.22 की औसत और 160.28 की स्ट्राइक रेट से 452 रन बनाए थे। ग्रीन ने पिछले सीजन में एक शतक और दो अर्द्धशतक भी लगाए थे।

मुंबई के पर्स में बचे 17.75 करोड़ रुपये

मुंबई की टीम जब आईपीएल 2014 की नीलामी में मैदान में उतरेगी तब इस टीम के पास यानी उसके पर्स में 17.75 करोड़ रुपये होंगे और उनकी नजर खाली 8 स्थानों को भरने को होगी जिसमें 4 विदेशी खिलाड़ी होंगे। यानी यह टीम इस बार 4 भारतीय खिलाड़ी को ही अपने दम में शामिल कर पाएगी। मुंबई के पास इस वक्त जो दल है वह 17 खिलाड़ियों का है जिसमें 5 खिलाड़ी विदेशी हैं जबकि 12 खिलाड़ी भारतीय हैं।

अपनी गेंदबाजी यूनिट को मजबूत करना चाहेगी मुंबई

मुंबई की टीम ने इस सीजन की नीलामी से पहले जिन खिलाड़ियों को रिटेन किया है उसे अगर देखें तो इस टीम के पास बल्लेबाजों की कोई कमी नहीं दिखती है। ऐसी स्थिति में यह टीम अपनी गेंदबाजी यूनिट को मजबूत करना चाहेगी और विदेशी गेंदबाजों को यह टीम निशाना बना सकती है। मुंबई के पास रोहित शर्मा, ईशान किशन, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या और नेहल वढेरा जैसे भारतीय बल्लेबाज हैं तो वहीं टिम डेविड फिनिशर की भूमिका निभा सकते हैं जबकि रोमारियो शेफर्ड के जुड़ने के बाद यह टीम अन्य विदेशी बल्लेबाज को खरीदने में शायद ही ज्यादा दिलचस्पी ले। यह टीम इस बार विदेशी स्पिन गेंदबाजी ऑलराउंडर को भी टारगेट कर सकती है।

मुंबई द्वारा रिटेन किए गए खिलाड़ी

रोहित शर्मा (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, इशान किशन, पीयूष चावला, तिलक वर्मा, जसप्रीत बुमराह, डेवाल्ड ब्रेविस, टिम डेविड, विष्णु विनोद, रोमारियो शेफर्ड, शम्स मुलानी, जेसन बेहरेनडोर्फ, नेहल वढेरा, कुमार कार्तिकेय, आकाश मधवाल और अर्जुन तेंदुलकर।

शेष स्लॉट और पर्स

शेष स्लॉट: 8 (4 विदेशी)

पर्स: 17.75 करोड़ रुपये