इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) 2022 से पहले 12 और 13 फरवरी 2022 को मेगा ऑक्शन होना है। आईपीएल (IPL) नीलामी हमेशा एक रोमांचक कार्यक्रम होता है। भारत और दुनिया भर के खिलाड़ी और प्रशंसक यह देखने के लिए उत्सुक रहते हैं कि कौन सी टीम किस खिलाड़ी को और कितने में खरीदती है।
इसके अलावा फैंस के दिमाग में बहुत से सवाल होते हैं, जैसे टीमों को कम से कम कितने खिलाड़ी खरीदना जरूरी होता है। क्या अनसोल्ड खिलाड़ी भी आईपीएल टीम का हिस्सा बन सकता है? मार्की खिलाड़ी क्या होते हैं? एक्सलरेटर क्या होता है? यहां हम आईपीएल 2022 मेगा ऑक्शन की डिटेल्स पर एक नजर डालते हैं।
अनसोल्ड खिलाड़ी क्या है?
अनसोल्ड (Unsold) खिलाड़ी वह होता है जिसके लिए नीलामी में कोई बोली नहीं लगाना चाहता। यह उस खिलाड़ी के लिए सबसे खराब स्थिति है जिसने नीलामी के लिए पंजीकरण कराया और शॉर्टलिस्ट हुआ है। हालांकि, पहले दौर में न बिके खिलाड़ियों को नीलामी में अगले राउंड में फिर लाया जा सकता है। यह प्रक्रिया तब तक जारी रहती है जब तक कि टीमें अपना पूरा रोस्टर नहीं भर लेतीं।
यदि टीमें रुचि दिखाती हैं तो अतिरिक्त राउंड के बाद भी बिना बिके खिलाड़ियों को नीलामी के अंत में त्वरित बोली प्रक्रिया (एक्सलरेटर) के हिस्से के रूप में लाया जाता है। यही नहीं, अनसोल्ड खिलाड़ी भी आईपीएल टीमों का हिस्सा बन सकते हैं। टूर्नामेंट के दौरान टीमों द्वारा अनुपलब्ध या घायल खिलाड़ियों के प्रतिस्थापन के रूप में अनसोल्ड खिलाड़ियों को अनुबंधित किया जा सकता है।
एक्सलरेटर क्या है?
एक्सलरेटर का मतलब यह होता है कि सब की ऑक्शन खत्म होती है, तब यह प्रोग्राम शुरू होता है। मतलब नीलामी खत्म होने से पहले बीसीसीआई को एक सूची सौंपी जाती है। उसमें उन खिलाड़ियों के नाम होते हैं, जो नहीं बिके, लेकिन फ्रैंचाइजीस उन्हें खरीदना चाहती हैं। ऐसे खिलाड़ियों की फिर बोली लगती है। इसमें नीलामीकर्ता ज्लदी-जल्दी नामों को पढ़ता है। फ्रैंचाइजीस अक्सर खिलाड़ियों को उनके बेस प्राइस पर ही खरीद लेती हैं।
मार्की प्लेयर का क्या मतलब होता है?
मार्की प्लेयर्स प्रमुख खिलाड़ियों की एक विशिष्ट श्रेणी है। नीलामी में इनकी बारी पहले सेट में ही आती है। आईपीएल 2022 की नीलामी से पहले मार्की प्लेयर्स की लिस्ट में 10 खिलाड़ियों को शामिल किया गया है। इसमें चार बल्लेबाज, चार तेज गेंदबाज, एक विकेटकीपर बल्लेबाज और एक स्पिनर शामिल हैं।
कम से कम कितने खिलाड़ियों का टीम में रहना है जरूरी
एक फ्रैंचाइजी अपनी टीम में अधिकतम 25 खिलाड़ियों को रख सकती है। फ्रैंचाइजीस को अपने दस्ते में कम से कम 18 खिलाड़ी रखने जरूरी होते हैं। इसमें विदेशी खिलाड़ियों की अधिकतम संख्या 8 हो सकती है।इस बार की नीलामी में टीमें राइट टू मैच कार्ड का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगी।
ऐसा इसलिए किया गया है, क्योंकि टूर्नामेंट में दो नई टीमें जुड़ी हैं। इस बार जिन 590 खिलाड़ियों को नीलामी सूची में शामिल किया गया है, उनमें से 228 कैप्ड (अपने देश के लिए खेल चुके हैं) खिलाड़ी हैं, 355 अनकैप्ड खिलाड़ी हैं। इसके अलावा एसोसिएट नेशंस के भी 7 खिलाड़ी हैं।
इस बार आईपीएल नीलामी 2 दिनों (12 और 13 फरवरी) में होगी, क्योंकि यह एक मेगा नीलामी है। खिलाड़ियों की नीलामी बेंगलुरु में होगी। नीलामी के लिए कुल 1214 खिलाड़ियों ने अपना पंजीकरण कराया था। इनमें से 896 भारतीय और 318 विदेशी खिलाड़ी थे। अंतिम नीलामी सूची में 590 खिलाड़ी हैं, जिन पर 10 फ्रैंचाइजीस दांव लगाएंगी। इसमें से 370 भारतीय और 220 विदेशी खिलाड़ी हैं।
आईपीएल 2022 में दो नई टीमें लखनऊ सुपर जॉयंट्स और टीम अहमदाबाद भी हैं। इस बार उच्चतम बेस प्राइस 2 करोड़ रुपए हैं। इसका मतलब है कि इस कैटेगरी के खिलाड़ियों के लिए बोली 2 करोड़ रुपए से शुरू होगी। दो करोड़ रुपए के बेस प्राइस मे 17 भारतीय और 31 विदेशी खिलाड़ी हैं।