इंडियन प्रीमियर लीग 2026 (IPL 2026) में राजस्थान रॉयल्स (RR) का घरेलू मैदान बदल सकता है। फ्रेंचाइजी का बेस जयपुर से पुणे शिफ्ट हो सकता है। हालांकि, इसके लिए जरूरी है कि महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन (MCA) पहले यह कंफर्म करे कि वह राजस्थान रॉयल्स की मेजबानी करने के लिए तैयार। इसके भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) से मंजूरी मिलने की आवश्यकता होगी।

क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार राजस्थान रॉयल्स मैनेजमेंट ने नए बेस की तलाश शुरू कर दी है। वह पुणे के गहुंजे में महाराष्ट्र क्रिकेट स्टेडियम (MCA) को एक विकल्प के तौर पर देख रही है। एमसीए और आरआर के अधिकारियों के बीच शुरुआती बातचीत पहले ही हो चुकी है। फ्रेंचाइजी की एक टीम हाल ही में स्टेडियम, होटल ऑप्शन, एयरपोर्ट कनेक्टिविटी और दूसरी लॉजिस्टिक चीजों को देखने के लिए पुणे गई थी।

आरसीए से विवाद

राजस्थान रॉयल्स के घरेलू मैदान बदलने वजह राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन (RCA) के साथ विवाद है। पिछले सीजन में संबंध तब और बिगड़ गया जब आरसीए के एक पदाधिकारी ने टीम पर मैच-फिक्सिंग का आरोप लगाया। इस आरोप को रॉयल्स ने पूरी तरह से नकार दिया और उस व्यक्ति के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। अगर मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे के पास स्थित गहुंजे स्टेडियम फाइनल हो जाता है तो राजस्थान रॉयल्स यहां कम से कम चार घरेलू मैच खेलेगी और बाकी तीन मैच गुवाहाटी में होने की उम्मीद है।

एमसीए चाहता है आईपीएल के मैच

एमसीए के एक पदाधिकारी ने बताया, “हां, वे यहां स्टेडियम की कैपेसिटी, पिचों और शहर के होटलों के बारे में जानकारी लेने आए थे। हमारे अध्यक्ष रोहित पवार चाहते हैं कि आईपीएल शहर में वापस आए। वह हर मुमकिन कोशिश कर रहे हैं।” एमसीए स्टेडियम ने पिछले तीन सीजन से आईपीएल होस्ट नहीं किया है। यहां आखिरी बार 2022 में आईपीएल का मैच खेला गया था। तब टूर्नामेंट सिर्फ तीन जगहों मुंबई और पुणे समेत तीन जगहों पर खेला गया था। इसके अलावा कोलकाता और अहमदाबाद में प्लेऑफ हुए थे।

173 खिलाड़ी रिटेन, 77 स्लॉट खाली, 237.55 करोड़ रुपये उपलब्ध, जानें IPL 2026 नीलामी से जुड़ी बड़ी बातें

आरसीबी को भी चाहिए नया घरेलू मैदान

राजस्थान रॉयल्स ने पुणे में बेस शिफ्ट करने की दिलचस्पी तब दिखाई है जब खबरें है कि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) मैनेजमेंट अपने घरेलू मैच कहीं और कराने की कोशिश कर रहा है। 4 जून को हुई भगदड़ के बाद एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में मैच होने की संभावना नहीं है। फिलहाल एमसीए विकल्प देख रहा है। एमसीए के एक पदाधिकारी ने डिफेंडिंग चैंपियन को लेकर कहा, “आरसीबी की दिलचस्पी असली है, लेकिन इस बात की कोई गारंटी नहीं है कि वे दूसरी जगह जाएंगे। ऐसा कोई भी कदम कई बातों पर निर्भर करेगा।”