IPL 2026 Mock Auction: आईपीएल 2026 के लिए होने वाली मिनी नीलामी से ठीक एक दिन पहले यानी सोमवार को स्टार स्पोर्ट्स ने एक मॉक ऑक्शन का आयोजन करवाया। इस ऑक्शन में पूर्व भारतीय खिलाड़ियों ने 10 आईपीएल फ्रेंचाइजी का प्रतिनिधित्व किया और खिलाड़ियों की बोली लगाई गई।

IPL Auction 2026: कैमरन ग्रीन को 25.20 करोड़ में KKR ने खरीदा, आईपीएल के सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी

कैमरन ग्रीन को मिले 30.50 करोड़

इस नीलामी में ऑस्ट्रेलिया टीम के ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन पर सबसे ज्यादा बोली लगाई गई और आखिरकार उन्हें कोलकाता नाइट राइडर्स ने 30.50 करोड़ रुपये में अपनी टीम में शामिल किया। इस मॉक नीलामी में केकेआर का प्रतिनिधित्व रॉबिन उथप्पा कर रहे थे। जैक फ्रेजर मैकगर्क को पंजाब किंग्स ने उनके बेस प्राइस यानी 2 करोड़ रुपये में खरीदा। पंजाब किंग्स का प्रतिनिधित्व संजय बांगड़ कर रहे थे। सीएसके के रिलीज किए गए रचिन रवींद्र को किसी भी फेंचाइजी ने इस मॉक ऑक्शन में नहीं खरीदा।

IPL Auction 2026 LIVE Streaming: आईपीएल नीलामी के लिए सजा बाजार, ऐसे देखें मिनी ऑक्शन की लाइव स्ट्रीमिंग

सीएसके ने सरफराज को 7 करोड़ में खरीदा

भारतीय खिलाड़ी सरफराज खान को इस नीलामी में 7 करोड़ की कीमत पर चेन्नई सुपर किंग्स ने अपनी टीम में शामिल किया और दिल्ली का प्रतिनिधित्व मोहम्मद कैफ कर रहे थे। इसके अलावा डेविड मिलर को 9.5 करोड़ की कीमत पर दिल्ली कैपिटल्स ने ही खरीदा। पिछले की साल से भारतीय टीम से बाहर चल रहे ओपनर बल्लेबाज पृथ्वी शॉ को दिल्ली कैपिटल्स ने 2.75 करोड़ रुपये में खरीदा तो वहीं डेवोन कॉनवे को कोई खरीदार नहीं मिला जिनकी बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये थी।