AI picks MI playing XI for IPL 2026: आईपीएल 2026 की मिनी नीलामी में मुंबई इंडियंस ने अपने साथ 5 खिलाड़ियों को जोड़ा था जिसमें क्विंटन डिकॉक भी शामिल थे जिन्हें इस फ्रेंचाइजी ने सबसे महंगा यानी एक करोड़ रुपये में खरीदा था। आईपीएल 2025 में मुंबई की टीम तीसरे स्थान पर रही थी और खिताब जीतने से चूक गई थी, लेकिन अगले सीजन में इस टीम की नजर छठी बार चैंपियन बनने पर लगी होगी।

एआई ने किया मुंबई की प्लेइंग इलेवन का चयन

मुंबई की टीम स्टार खिलाड़ियों से भरी पड़ी है और डिकॉक के आने से इस टीम की बैटिंग और मजबूत हो गई है। मुंबई की बैटिंग यूनिट में रोहित, डिकॉक, सूर्यकुमार, तिलक वर्मा, हार्दिक पंडया, नमनधीर, विल जैक्स जैसे प्लेयर हैं जबकि इस टीम में दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह जैसे घातक तेज गेंदबाज हैं जबकि मयंक मार्कंडे और अल्लाह जगनफर जैसे स्पिनर मौजूद हैं। अब मुंबई की बेस्ट प्लेइंग इलेवन अगले सीजन में क्या होगी इसका चयन एआई ने किया।

स्मृति मंधाना का बड़ा धमाका, इंटरनेशनल क्रिकेट में पूरे किए 10 हजार रन; मिताली का तोड़ा रिकॉर्ड

गूगल जेमिनी ने मुंबई इंडियंस की बेस्ट प्लेइंग इलेवन का चयन अगले सीजन के लिए किया जिसमें ओपनर के रूप में रोहित शर्मा और क्विंटन डिकॉक का चयन किया गया। एआई ने बैटिंग क्रम में तीसरे नंबर पर सूर्यकुमार यादव को रखा जबकि चौथे स्थान पर तिलक वर्मा को जगह दी। पांचवें नंबर पर कप्तान हार्दिक पंड्या को जगह दी गई। छठे नंबर के लिए एआई ने नमनधीर और विल जैक्स का चयन किया।

इस टीम में तेज गेंदबाज के रूप में दीपक चाहर, बोल्ड और बुमराह का चयन किया गया जो काफी घातक नजर आता है जबकि स्पिनर के रूप में अल्लाह जगनफर और मयंक मार्कंडे के बीच टाई है। वहीं स्पिन ऑलराउंडर मिचेल सैंटनर को भी टीम में जगह दी गई। एआई ने इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में शार्दुल ठाकुर को चुना।

गूगल जेमिनी द्वारा चुनी गई मुंबई इंडियंस की प्लेइंग इलेवन

रोहित शर्मा, क्विंटन डिकॉक, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), नमनधीर/विल जैक्स, मिचेल सैंटनर, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह, अल्लाह जगनफर/मयंक मार्कंडे।

इम्पैक्ट प्लेयर- शार्दुल ठाकुर

आईपीएल 2026 के लिए मुंबई इंडियंस की टीम

हार्दिक पंड्या (कप्तान), रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, रियान रिकलटन, रॉबिन मिंज, मिचेल सैंटनर, कॉर्बिन बॉश, नमन धीर, जसप्रीत बुमराह, ट्रेंट बोल्ट, अल्लाह गजनफर, अश्विनी कुमार, दीपक चाहर, विल जैक्स, रघु शर्मा, राज अंगद बावा, शेरफेन रदरफोर्ड, मयंक मार्कंडे, शार्दुल ठाकुर, क्विंटन डिकॉक, मोहम्मद इजहार, दानिश मालेवार, अथर्व अंकोलेकर, मयंक रावत।