आईपीएल 2026 से पहले शाहरुख खान की फ्रेंचाइजी कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) हाल ही में विवादों का हिस्सा थी। बांग्लादेशी क्रिकेटर मुस्तफिजुर रहमान को लेकर कई विवाद खड़े हुए थे। अब फ्रेंचाइजी ने बुधवार (21 जनवरी 2026) को अपने एक्स हैंडल पर पोस्ट करते हुए बड़ी जानकारी दी। राजस्थान रॉयल्स के एक पूर्व खिलाड़ी की केकेआर में एंट्री हुई है।
विराट कोहली कप्तान, रोहित शर्मा बाहर; टी20 की ऑलटाइम प्लेइंग 11 से कई स्टार खिलाड़ी नदारद
केकेआर ने अपने एक्स हैंडल पर पोस्ट किया और बताया कि डिशांत याग्निक अब कोलकाता नाइट राइडर्स का हिस्सा बन गए हैं। डिशांत को बतौर फील्डिंग कोच फ्रेंचाइजी में शामिल किया गया है। उन्होंने 2011 से 2015 तक राजस्थान रॉयल्स के लिए 25 मुकाबले भी खेले थे। डिशांत अपने करियर के दौरान बाएं हाथ के विकेटकीपर बल्लेबाज रहे थे।
केकेआर ने हाल ही में हुए आईपीएल 2026 के मिनी ऑक्शन में कैमरन ग्रीन, मथीसा पथिराना, फिन एलन, रचिन रविंद्र जैसे स्टार खिलाड़ियों को अपनी टीम में शामिल किया था। वहीं दिग्गज अभिषेक नायर इस टीम के कोच हैं। अभिषेक इससे पहले टीम इंडिया के भी कोचिंग स्टाफ का हिस्सा थे। अब डिशांत याग्निक टीम की फील्डिंग योजनाओं को बल देते नजर आएंगे।
कैसा रहा डिशांत का करियर?
डिशांत याग्निक के करियर रिकॉर्ड की बात करें तो वह घरेलू क्रिकेट तक ही सीमित रह गए। उन्हें कभी भारतीय टीम के लिए मौका नहीं मिला। उन्होंने अपने फर्स्ट क्लास करियर में 50 मैच खेलते हुए 1784 रन बनाए थे। वहीं लिस्ट ए में उनके नाम 40 पारियों में 945 रन और 46 टी20 पारियों में 662 रन दर्ज हैं। आईपीएल में 2011 से 2015 तक 25 मैचों की 17 पारियों में दिशांत ने 170 रन बनाए थे।
विराट कोहली से एक हफ्ते में ही छिना नंबर 1 का ताज, रोहित-अय्यर को भी नुकसान; केएल राहुल का हुआ फायदा
आईपीएल 2026 के लिए कोलकाता नाइट राइडर्स का स्क्वाड
रिंकू सिंह, अंगकृष रघुवंशी, अजिंक्य रहाणे, मनीष पांडे, रोवमैन पॉवेल, सुनील नरेन, रमनदीप सिंह, अनुकूल रॉय, वरुण चक्रवर्ती, हर्षित राणा, वैभव अरोड़ा, उमरान मलिक, कैमरन ग्रीन, फिन एलन, मथीशा पथिराना, तेजस्वी सिंह, कार्तिक त्यागी, प्रशांत सोलंकी, राहुल त्रिपाठी, टिम सीफर्ट, मुस्तफिजुर रहमान, सार्थक रंजन, दक्ष कामरा, रचिन रविंद्र, आकाश दीप।
