IPL 2025: आईपीएल में विराट कोहली का जलवा हमें पिछले 17 साल से देखने को मिल रहा है और वो 18वें सीजन में भी अपनी चमक बिखरने के लिए तैयार हैं। कोहली इस लीग में सबसे ज्यादा रन ही नहीं सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बैटर भी हैं। यही नहीं कोहली के नाम पर कई अन्य रिकॉर्ड्स भी दर्ज हैं जो काफी शानदार है। इनमें एक रिकॉर्ड ये भी है कि उन्होंने इस लीग के 7,8,9,10,11,12,13वें ओवर में सबसे ज्यादा रन पिछले 17 सीजन में बनाए हैं।
कोहली ने नाम आईपीएल में 7वें से लेकर 13वें ओवर में सबसे ज्यादा रन
आईपीएल में 1 से लेकर 20 ओवर तक किस-किस बल्लेबाजों ने सबसे ज्यादा रन बनाए हैं आइए उसके बारे में बताते हैं। आईपीएल में अब तक पहले ओवर में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड डेविड वार्नर के नाम पर है जिन्होंने कुल 475 रन बनाए थे। वहीं दूसरे, तीसरे और चौथे ओवर में सबसे ज्यादा रन बनाने का कमाल शिखर धवन ने किया था। धवन ने दूसरे ओवर में 618रन, तीसरे ओवर में 688 रन जबकि चौथे ओवर में 558 रन बनाए थे तो वहीं वार्नर ने पांचवें ओवर में 607 रन जबकि छठे ओवर में भी उन्होंने सबसे ज्यादा 559 रन बनाए हैं।
इसके बाद यानी 7वें ओवर से लेकर 13वें ओवर तक सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड कोहली के नाम पर दर्ज है। कोहली ने 7वें ओवर में 369 रन, 8वें ओवर में 436 रन, नौवें ओवर में 439 रन, 10वें ओवर में 456 रन, 11वें ओवर में 424 रन, 12वें ओवर में 456 रन जबकि 13वें ओवर में 415 रन बनाए थे। इस लीग में 14वें ओवर में सबसे ज्यादा रन दिनेश कार्तिक ने बनाए थे जो 455 रन है। वहीं 15वें से लेकर 20वें ओवर में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड एमएस धोनी के नाम पर दर्ज है। धोनी ने 15वें ओवर में 452 रन, 16वें ओवर में 506 रन, 17वें ओवर में 612 रन, 18वें ओवर में 664 रन, 19वें ओवर में 696 रन जबकि 20वें ओवर में अब तक सबसे ज्यादा 814 रन बनाए हैं।
आईपीएल के हर ओवर में सबसे अधिक रन बनाने वाले बैटर
1 – वार्नर (475)
2 – धवन (618)
3 – धवन (688)
4 – धवन (558)
5 – वार्नर (607)
6 – वार्नर (559)
7 – कोहली (369)
8 – कोहली (436)
9 – कोहली (439)
10 – कोहली (456)
11 – कोहली (424)
12 – कोहली (456)
13 – कोहली (415)
14 – कार्तिक (455)
15 – धोनी (452)
16 – धोनी (506)
17 – धोनी (612)
18 – धोनी (664)
19 – धोनी (696)
20 – धोनी (814)