IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के 50वें मैच में मुंबई ने एकतरफा अंदाज में राजस्थान रॉयल्स को 100 रन के बड़े अंतर से हरा दिया और अंकतालिका में पहले नंबर पर पहुंच गया। इस मैच में मुंबई की बल्लेबाजी व गेंदबाजी दोनों कमाल की रही और हार्दिक पंड्या की टीम अब टेबल टॉपर बन गई। मुंबई और आरसीबी दोनों के अभी 14-14 अंक हैं, लेकिन नेट रन रेट के आधार पर मुंबई आरसीबी से आगे निकल गई।

सूर्यकुमार ने किया ऑरेंज कैप पर कब्जा

मुंबई के लिए इस मैच में रोहित शर्मा ने 53 रन जबकि रयान रिकेल्टन ने 61 रन की पारी खेली जबकि सूर्यकुमार यादव 48 रन तो वहीं कप्तान हार्दिक पंड्या भी 48 रन बनाकर नाबाद रहे। सूर्यकुमार ने इस 48 रन के दम पर ऑरेंज कैप पर कब्जा कर लिया जो पहले साई सुदर्शन के नाम पर दर्ज था। सूर्या अब सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बैटर्स की लिस्ट में पहले नंबर पर आ गए जबकि साई दूसरे नंबर पर चले गए तो वहीं विराट कोहली तीसरे नंबर पर खिसक गए।

पर्पल कैप की रेस में शामिल हुए ट्रेंट बोल्ट

राजस्थान के खिलाफ मुंबई के तूफानी तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने 2.1 ओवर में 28 रन देकर 3 विकेट लिए। इन तीन विकेट की मदद से वो अब पर्पल कैप की रेस में शामिल हो गए। बोल्ट के अब 11 मैचों में 16 विकेट हो गए हैं और वो सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर आ गए। इस वक्त पर्पल कैप जोश हेजलवुड के नाम है जिन्होंने 10 मैचों में 18 विकेट लिए हैं।

IPL 2025 के टॉप 5 बल्लेबाज

रैंकप्लेयरमैचइनिंगरनऔसतस्ट्राइक रेटचौकेछक्के
1सूर्यकुमार यादव111147567.86172.734626
2साई सुदर्शन9945650.671504616
3विराट कोहली101044363.29138.873913
4यशस्वी जायसवाल111143943.9154.044124
5जोस बटलर9940681.2168.464317

IPL 2025 के टॉप 5 बॉलर

रैंकप्लेयरमैचओवर्सबॉलविकेटएवरेजरन4 विकेट
1जोश हेजलवुड1036.52211817.283111
2प्रसिद्ध कृष्णा9352101716.062731
3ट्रेंट बोल्ट1138.122916213361
4नूर अहमद10352101519.22881
5खलील अहमद1035.42141422.57316