IPL 2025: आईपीएल 2025 के 26वें मैच में गुजरात टायटंस के ओपनर बल्लेबाज साई सुदर्शन ने लखनऊ सुपर जाइंट्स के खिलाफ शानदार पारी खेलते हुए अर्धशतक लगाया तो वहीं कप्तान शुभमन गिल ने भी इस मैच में पैट कमिंस की टीम के खिलाफ अर्धशतक लगाने का कमाल किया। साई और गिल के बीच इस मैच में शतकीय साझेदारी हुई और इसके दम पर दोनों ने मिलकर एक कमाल का रिकॉर्ड अपने नाम किया। इस मुकाबले में गुजरात ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 6 विकेट पर 180 रन बनाए।
साई और गिल के अर्धशतक
लखनऊ के खिलाफ शुभमन गिल ने 31 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया और 38 गेंदों पर एक छक्का और 6 चौकों की मदद से 60 रन की पारी खेली जबकि साई सुदर्शन ने 32 गेंद पर अपनी हाफ सेंचुरी पूरी की और उन्होंने 56 रन की पारी 37 गेंदों पर खेली और इस दौरान उनके बल्ले से एक छक्का और 7 चौके निकले। साई सुदर्शन का इस सीजन में ये छठे मैच में चौथा अर्धशतक रहा और वो इस लीग में 300 रन बनाने वाले पहले बैटर भी बन गए।
साई और गिल ने बीच हुई 5वीं शतकीय साझेदारी
लखनऊ के खिलाफ गिल और साई ने अपनी टीम को शानदार शुरुआत दिलाई और दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 120 रन की शतकीय साझेदारी हुई। आईपीएल में ये 5वां मौका था जब इन दोनों बल्लेबाजों के बीच शतकीय साझेदारी हुई। इसके बाद साई और गिल ने गंभीर-उथप्पा, बेयरस्टो-वार्नर, मयंक अग्रवाल-केएल राहुल की बराबरी कर ली। इन बल्लेबाजों ने भी आईपीएल में 5 शतकीय साझेदारी की थी। इस लिस्ट में एबी और कोहली पहले नंबर पर हैं जिन्होंने बीच आईपीएल में 10 बार शतकीय साझेदारी हुई थी।
आईपीएल में सबसे ज्यादा शतकीय साझेदारी
10 – एबी डिविलियर्स और विराट कोहली<br>9 – क्रिस गेल और विराट कोहली
6 – शिखर धवन और डेविड वार्नर
6 – फाफ डु प्लेसिस और विराट कोहली
5 – मयंक अग्रवाल और केएल राहुल<br>5 – जॉनी बेयरस्टो और डेविड वार्नर
5 – गौतम गंभीर और रॉबिन उथप्पा
5 – साई सुदर्शन और शुभमन गिल
गुजरात के लिए आईपीएल में सबसे बड़ी साझेदारी
210 रन – शुभमन गिल, साई सुदर्शन बनाम सीएसके, अहमदाबाद, 2024
142 रन – शुभमन गिल, रिद्धिमान साहा बनाम एलएसजी, अहमदाबाद, 2023
120 रन – शुभमन गिल, साई सुदर्शन बनाम एलएसजी, लखनऊ, 2025
106 रन – शुभमन गिल, रिद्धिमान साहा बनाम एमआई, ब्रेबॉर्न, 2022