GT vs MI, IPL 2025: गुजरात टाइटंस के ओपनर बल्लेबाज साई सुदर्शन ने आईपीएल 2025 सीजन की शुरुआत काफी अच्छे से की है। गुजरात ने अब तक इस सीजन में दो मैच खेले हैं और दोनों ही मुकाबलों में साई ने अर्धशतकीय पारी खेली। साई ने पहले मुकाबले में पंजाब किंग्स के खिलाफ 74 रन की पारी खेली थी जबकि दूसरे मैच में मुंबई के खिलाफ उन्होंने 63 रन की शानदार पारी टीम के लिए खेली।
मुंबई के खिलाफ गुजरात ने पहले बैटिंग की थी और 20 ओवर में 8 विकेट पर 196 रन बनाए। गुजरात के लिए इस मैच में साई ने 2 छक्के और 4 चौके 41 गेंदों पर लगाते हुए 63 रन की पारी खेली। शुभमन गिल ने इस मैच में 38 रन तो वहीं जोस बटलर ने 39 रन की पारी खेली। इसके अलावा टीम का अन्य बैटर कुछ खास नहीं कर पाया, लेकिन साई ने अपनी इस पारी के दम पर मैथ्यू हेडेन का एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ दिया। इस मैच में साई ने अपना अर्धशतक 33 गेंदों पर पूरा किया था।
मैथ्यू हेडेन से आगे निकले साई सुदर्शन
साई सुदर्शन ने अपने आईपीएल करियर की पहली 27 पारियों में 1171 रन बनाए हैं और इस लीग की पहली 27 पारियों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बैटर्स की लिस्ट में दूसरे नंबर पर आ गए। उन्होंने मैथ्यू हेडेन को पीछे छोड़ दिया जिन्होंने इस लीग की पहली 27 पारियों में 1076 रन बनाए थे। इस सूची में पहले नंबर पर शॉन मार्श हैं जिन्होंने पहली 27 पारियों मेमं 1254 रन बनाए हैं। इस लिस्ट में 1073 रन के साथ लेंडल सिमंस चौथे नंबर पर हैं जबकि क्रिस गेल 1071 रन बनाकर पांचवें स्थान पर हैं।
27 पारियों के बाद आईपीएल में सबसे ज्यादा रन
1254 रन – शान मार्श
1171 रन – साई सुदर्शन
1076 रन – मैथ्यू हेडन
1073 रन – लेंडल सिमंस
1071 रन – क्रिस गेल
इस मैच में गुजरात ने पहले बैटिंग की थी और फिर साई सुदर्शन की अर्धशतकीय पारी के दम पर 20 ओवर में 8 विकेट पर 196 रन बनाए। इसके जवाब में मुंबई की टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 160 रन बनाए और उसे 36 रन से हार का सामना करना पड़ा।