IPL 2025: चेन्नई सुपर किंग्स टीम को आईपीएल 2025 के बीच में बड़ा झटका लगा और टीम के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ इंजरी की वजह से पूरे सीजन से बाहर हो गए। ऋतुराज गायकवाड़ की गैरमौजूदगी में अब इस सीजन के बाकी के मैचों में टीम की कप्तानी एमएस धोनी करेंगे।

कोहनी में फ्रैक्चर की वजह से ऋतुराज हुए आईपीएल 2025 से बाहर

सीएसके के हेड कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने केकेआर के खिलाफ होने वाले मुकाबले से ठीक पहले यानी 10 अप्रैल को इसकी जानकारी दी। ऋतुराज गायकवाड़ की कोहनी में फ्रैक्चर है और इसकी वजह से ही वो इस टूर्नामेंट में नहीं खेल पाएंगे। ऋतुराज गायकवाड़ को साल 2024 में सीएसके टीम का कप्तान बनाया गया था और इस सीजन के पहले 5 मैचों में ही वो टीम की कप्तानी कर पाए थे।

28 वर्षीय गायकवाड़ को 30 मार्च को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच में तुषार देशपांडे का सामना करते समय कोहनी में चोट लग गई थी। हालांकि उन्होंने अगले दो मैचों में दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स के खिलाफ खेला, लेकिन स्कैन में अब फ्रैक्चर की पुष्टि हुई है।

सीएसके को 5 में से 4 मैचों में मिली हार

इस सीजन के पहले 5 मैचों में बतौर कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ का प्रदर्शन ज्यादा अच्छा नहीं रहा और इस टीम को उनकी कप्तानी में 4 मैचों में लगातार हार मिली थी जबकि सिर्फ एक मैच में जीत मिली थी। सीएसके ने इस सीजन के पहले मैच में मुंबई के खिलाफ जीत दर्ज की थी जबकि बाद से सभी 4 मैच उसे गंवाना पड़ा था। इससे पहले ऋतुराज की कप्तानी में पिछले सीजन में भी सीएसके ग्रुप स्टेज से आगे नहीं बढ़ पाई थी।

एमएस धोनी ने साल 2024 से ठीक पहले सीएसके की कप्तानी छोड़ दी थी, लेकिन बतौर कप्तान एक बार फिर से उनकी वापसी हो गई है। अब बाकी के बचे मैचों में वो टीम की अगुआई करते नजर आएंगे। धोनी की कप्तानी में सीएसके अब तक 5 बार चैंपियन बनी है और अब एक बार फिर से उनके कप्तान बनने के बाद टीम के प्रदर्शन पर सबकी निगाहें रहेंगी। सीएसके इस सीजन में इस वक्त अच्छी स्थिति में नहीं है और अब धोनी अपनी टीम को किस तरह से संभालते हैं ये देखना दिलचस्प होगा।