IPL 2025: चेन्नई सुपर किंग्स को इस सीजन में अपना 7वां लीग मैच लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ 14 अप्रैल यानी सोमवार को खेलना है। इस मुकाबले से पहले चेन्नई सुपर किंग्स के कुछ खिलाड़ी ऋतुराज गायकवाड़ के साथ उत्तर प्रदेश के अयोध्या में हनुमान गढ़ी मंदिर का दौरा किया और अगले मैच के जीत के लिए आशीर्वाद मांगा।
लखनऊ के खिलाफ मैच से पहले मंदिर पहुंचे सीएसके टीम के खिलाड़ी
इस सीजन में राजस्थान के खिलाफ मैच के दौरान टीम के नियमित कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ को कोहनी में हेयरलाइन फ्रैक्चर हो गया था जिसकी वजह से उन्हें इस सीजन से बाहर होना पड़ा। हालांकि इसके बाद उन्होंने दिल्ली और पंजाब के खिलाफ मैच खेला था, लेकिन इंजरी गंभीर होने की वजह से उन्हें टीम से बाहर होना पड़ा।
ऋतुराज के बाहर होने के बाद टीम की कप्तानी एमएस धोनी को सौंप दी गई। कप्तान बनने के बाद 43 साल के धोनी ने पहला मैच गुजरात के खिलाफ खेला था, लेकिन वो अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए। सीएसके ने 6 मैचों में पहले मैच में जीत हासिल की थी और उसके बाद लगातार 5 मैच गंवा दिए और अब उसे जीत की दरकार है।
सुपर किंग्स आईपीएल के मौजूदा सीजन में बुरे दौर से गुजर रही है। शुक्रवार यानी 11 अप्रैल को पांच बार की चैंपियन टीम को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के हाथों आठ विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा।फिलहाल अंक तालिका में सबसे नीचे चल रही सीएसके छह मैचों में सिर्फ दो अंक हासिल कर पाई है, जबकि उसका नेट रन रेट -1.554 है।