IPL 2025: मुंबई इंडियंस आईपीएल इतिहास की सबसे सफल फ्रेंचाइजी में से एक है और इस टीम ने अब तक 5 बार चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया है। पिछले सीजन में मुंबई फ्रेंचाइजी ने रोहित शर्मा को हटाकर हार्दिक पांड्या को टीम की कमान सौंपी थी, लेकिन इस टीम का बुरा हाल हुआ था और ये टीम अंकतालिका में सबसे आखिरी पायदान पर रही थी। अब आईपीएल 2025 में ये टीम पूरी तरह से बदली हुई नजर आने वाली है और टीम कोशिश करेगी कि वो इस बार फिर से यानी छठी बार खिताब जीत पाए।
रोहित-रयान होंगे ओपनर
मुंबई ने आईपीएल 2025 की नीलामी से पहले हार्दिक पांड्या, सूर्यकुमार यादव, रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह और तिलक वर्मा के रूप में 5 खिलाड़ियों को रिटेन किया था। जबकि नीलामी में ट्रेंट बोल्ट, नमन धीर, रायन रिकेल्टन, दीपक चाहर, मिचेल सैंटनर, अल्लाग गजनफर, विल जैक्स जैसे खिलाड़ियों को खरीदा था। अब हार्दिक पांड्या के लिए नए खिलाड़ियों से तालमेल बिठाना और फिर उनसे बेस्ट प्रदर्शन करवाना बड़ी चुनौती होगी। वहीं दूसरी तरफ इस सीजन के लिए मुंबई की बेस्ट प्लेइंग इलेवन क्या हो सकती है इसका चयन टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने किया।
आकाश चोपड़ा ने इस सीजन के लिए मुंबई की बेस्ट प्लेइंग इलेवन का चयन अपने यूट्यूब चैनल पर किया और ओपनर के रूप में रोहित शर्मा और रयान रिकेल्टन को चुना। तीसरे नंबर पर बैटिंग के लिए उन्होंने विल जैक्स को रखा जबकि चौथे नंबर पर भारतीय टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव को रखा। पांचवें नंबर पर बैटिंग के लिए आकाश चोपड़ा ने तूफानी अंदाज में बैटिंग करने वाले तिलक वर्मा को रखा।
आकाश चोपड़ा ने बैटिंग क्रम में टीम के कप्तान व ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को छठे नंबर पर जगह दी जबकि सातवें क्रम पर उन्होंने नमनधीर को प्लेइंग इलेवन में जगह दी। न्यूजीलैंड के कप्तान व स्पिनर मिचेल सैंटनर को आकाश ने प्लेइंग इलेवन में 8वें स्थान पर जगह दी जबकि तेज गेंदबाज के रूप में उन्होंने टीम में जसप्रीत बुमराह, दीपक चाहर और ट्रेंट बोल्ट को जगह दी। इसमें से चाहर निचले क्रम पर अच्छी बल्लेबाजी भी कर लेते हैं।
आईपीएल 2025 के लिए मुंबई की बेस्ट प्लेइंग इलेवन (आकाश चोपड़ा द्वारा चुनी गई टीम)
रोहित शर्मा, रयान रिकेल्टन, विल जैक्स, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या (कप्तान), नमनधीर, मिचेल सैंटनर, जसप्रीत बुमराह, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट।
आईपीएल 2025 के लिए मुंबई इंडियंस की पूरी टीम
हार्दिक पांड्या (16.35 करोड़), सूर्यकुमार यादव (16.35 करोड़), रोहित शर्मा (16.30 करोड़), जसप्रीत बुमराह (18 करोड़), तिलक वर्मा (8 करोड़), ट्रेंट बोल्ट- 12.50 करोड़, नमन धीर- 5.25 करोड़, रॉबिन मिन्ज- 65 लाख, करन शर्मा- 50 लाख, रायन रिकेल्टन- 1 करोड़, दीपक चाहर- 9.25 करोड़, अल्लाग गजनफर- 4.80 करोड़, विल जैक्स- 5.25 करोड़, अश्वनी कुमार- 30 लाख, मिचेल सैंटनर- 2 करोड़, रीस टोपले- 75 लाख, राज अंगद बाबा- 30 लाख, बी सत्यनारायण- 30 लाख, बेवन जैकब्स- 30 लाख, अर्जुन तेंदुलकर- 30 लाख, लिजाड विलियम्स- 75 लाख, विग्नेश पुथुर- 30 लाख, कृष्णन श्रीजीत- 30 लाख।