IPL 2025: आईपीएल के 18वें सीजन के 9वें मुकाबले में गुजरात के खिलाफ मुंबई के पूर्व कप्तान व ओपनर बल्लेबाज रोहित शर्मा बड़ी पारी खेलने से चूक गए। रोहित ने इस मैच में 4 गेंदों पर 8 रन की पारी 2 चौकों की मदद से खेली। रोहित लय में नजर आ रहे थे, लेकिन गुजरात के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने बोल्ड करके उनका काम तमाम कर दिया। सिराज की जिस गेंद पर रोहित आउट हुए वो बस उसे देखते भर रह गए।
आईपीएल में सिंगल डिजिट स्कोर पर सबसे ज्यादा आउट हुए हैं रोहित
रोहित शर्मा इस टूर्नामेंट के इस सीजन में पहले मुकाबले में सीएसके के खिलाफ डक पर आउट हो गए थे, लेकिन गुजरात के खिलाफ भी वो कुछ नहीं कर पाए। इस मैच में 8 रन पर आउट हुए और आईपीएल इतिहास में सिंगल डिजिट पर आउट होने वाले बैटर्स की लिस्ट में रोहित शर्मा पहले स्थान पर मौजूद हैं। रोहित इस लीग में अब सबस ज्यादा 80 बार सिंगल डिजिट स्कोर पर आउट हुए हैं।
इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर जो खिलाड़ी हैं वो दिनेश कार्तिक हैं जो इस वक्त आरसीबी के मेंटर हैं और वो सिंगल डिजिट स्कोर पर 72 बार आउट हुए थे। इसके अलावा विराट कोहली और रॉबिन उथप्पा इस लिस्ट में संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर हैं जो सिंगल डिजिट स्कोर पर 57-57 बार आउट हो चुके हैं। वहीं शिखर धवन इसमें चौथे नंबर पर हैं जिसके साथ 56 बार ऐसा हुआ था।
आईपीएल में सिंगल डिजिट स्कोर पर सबसे ज्यादा आउट होने वाले बैटर
80 – रोहित शर्मा
72 – दिनेश कार्तिक
57-विराट कोहली
57 – रॉबिन उथप्पा
56- शिखर धवन
सिराज ने रोहित को आईपीएल में पहली बार किया आउट
रोहित शर्मा को आईपीएल में मोहम्मद सिराज ने पहली बार आउट किया। रोहित ने सिराज के खिलाफ 11 पारियों में 59 गेंदों का सामना किया है और 82 रन बनाए हैं। सिराज के खिलाफ रोहित का औसत 82.00 का रहा है जबकि स्ट्राइक रेट 139.00 का रहा है।