MI vs RCB: मुंबई इंडियंस को आईपीएल 2025 का अगला मैच आरसीबी के खिलाफ सोमवार को खेलना है। ये मैच वानखेड़े स्टेडियम मुंबई में खेला जाएगा। इस मैच से ठीक पहले मुंबई के लिए दो खुशी की खबर सामने आई। पहला ये कि जसप्रीत बुमराह पूरी तरह से फिट हैं और इस मैच के लिए उपलब्ध हैं जबकि टीम के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा भी फिट हैं और वो इस मैच में प्लेइंग इलेवन का हिस्सा हो सकते हैं।
आरसीबी के खिलाफ बैटिंग करेंगे रोहित
जसप्रीत बुमराह और रोहित शर्मा की उपलब्धता और फिटनेस पर टीम के हेड कोच महेला जयवर्धने ने अपडेट दी। महेला ने जहां बुमराह के खेलने की पुष्टि की तो वहीं उन्होंने रोहित शर्मा के बारे में कहा कि वो अच्छे दिख रहे हैं और आरसीबी के खिलाफ बैटिंग करेंगे। रोहित शर्मा इससे पहले के मुकाबले में अपनी टीम के लिए नहीं खेल पाए थे। लखनऊ सुपर जाइंट्स के खिलाफ हुए मैच से ठीक पहले रोहित शर्मा के घुटे में चोट लग गई थी और उन्हें प्लेइंग इलेवन से बाहर होना पड़ा था। उनकी जगह टीम में राज अंगद बावा को शामिल किया गया था।
रोहित शर्मा की बात करें करें तो उन्होंने अपनी टीम के लिए इस सीजन में अब तक 4 में से 3 मैच खेले हैं जिसमें उनकी बैटिंग ज्यादा अच्छी नहीं रही है। रोहित इन तीन मैचों में सीएसके के खिलाफ डक पर आउट हुए थे जबकि उन्होंने गुजरात के खिलाफ 8 रन जबकि केकेआर के खिलाफ 13 रन की पारी खेली थी। रोहित शर्मा पर अब आरसीबी के खिलाफ रन बनाने का भारी दवाब होगा। वहीं मुंबई की बात करें तो 4 में से 3 मैच गंवाकर सिर्फ 2 अंक के साथ ये टीम अंकतालिका में 8वें नंबर पर है।
मुंबई इंडियंस पिछले सीजन में हार्दिक पंड्या की कप्तानी में अंकतालिका में 10वें स्थान पर रहा था और इस सीजन में भी टीम की स्थिति अच्छी नहीं है। हार्दिक पर टीम को वापसी करवाने का भारी दबाव होगा, लेकिन आरसीबी अच्छी लय में है जिसने पिछले 3 मैचों में 2 में जीत दर्ज की है और एक में उसे हार मिली है। 4 अंक के साथ ये टीम अंकतालिका में दूसरे नंबर पर है।