शाहरुख खान की टीम कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के सीईओ वेंकी मैसूर ने खुलासा किया है कि इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) के लिए श्रेयस अय्यर टीम की पहली पसंद थे। टीम उन्हें टॉप रिटेंशन रखना चाहती थी। कोलकाता नाइट राइडर्स ने गुरुवार को टूर्नामेंट के आगामी सत्र के लिए रिंकू सिंह (13 रुपये), सुनील नरेन (12 करोड़ रुपये), आंद्रे रसेल (12 करोड़ रुपये), वरुण चक्रवर्ती (12 करोड़ रुपये), हर्षित राणा (4 करोड़ रुपये) और रमनदीप सिंह (4 करोड़ रुपये) को रिटेन किया।

पिछले साल नाइट राइडर्स के खिताब जीतने के बावजूद श्रेयस का नाम लिस्ट में नहीं था। उनकी कप्तानी में नाइट राइडर्स ने 10 साल के लंबे इंतजार के बाद ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। अब एक इंटरव्यू में मैसूर ने बताया कि क्यों फर्स्ट च्वाइस होने के बाद भी श्रेयस अय्यर रिटेन नहीं हुए? मैसूर ने श्रेयस को लेकर कहा, “कभी-कभी कई कारणों से सहमति नहीं बन पाती। पैसे की वजह से या कोई व्यक्ति अपनी कीमत परखना चाहता है या जो भी हो।”

मैसूर ने श्रेयस को लेकर क्या कहा?

मैसूर ने श्रेयस को लेकर कहा, ” यह भी अंततः निर्णय को प्रभावित करता है, लेकिन वह हमारी सूची में नंबर 1 पर थे। वह कप्तान थे और हमें उनके नेतृत्व के इर्द-गिर्द काम करना था। हमने उन्हें 2022 में खास तौर पर इसी के लिए चुना था। दुर्भाग्य से वह 2023 में चोटिल हो गए। जब वह वापस आए उसे अपनी कप्तानी वापस मिल गई। वह एक अभिन्न अंग थे। उन्होंने शानदार काम किया और मुझे उनके साथ व्यक्तिगत तालमेल अच्छा लगा। लेकिन दिन के अंत में लोगों को भी अपने निर्णय लेने होते हैं और यह तय करना होता है कि उनके लिए बेहतर क्या है और वे किस दिशा में जाना चाहते हैं।”

IPL Retention List: यहां देखिए रिटेन किये गए भारतीय, विदेशी, कैप्ड, अनकैप्ड, बल्लेबाजों, गेंदबाजों और ऑलराउंडर्स की पूरी सूची

श्रेयस अय्यर के नेतृत्व में कोलकाता नाइट राइडर्स बनी चैंपियन

श्रेयस अय्यर के नेतृत्व में कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम आईपीएल 2024 में तालिका में शीर्ष पर रही। क्वालिफायर 1 में उन्होंने एमए चिदंबरम स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद को हराकर फाइनल में जगह बनाई। फाइनल में भी सनराइजर्स हैदराबाद को हराया। कोलकाता नाइट राइडर्स ने 2022 में श्रेयस अय्यर को 12.25 करोड़ में रुपये में साइन किया था। उन्हें इयोन मोर्गन की जगह कप्तान बनाया, जिनकी कप्तानी में टीम 2021 में उपविजेता रही। केकेआर के लिए 29 मैचों में श्रेयस ने 34.18 की औसत और 140.03 के स्ट्राइक-रेट से 752 रन बनाए। इसमें उनके नाम पांच अर्द्धशतक शामिल हैं।