आईपीएल 2025 अब अपने आखिरी पड़ाव पर पहुंच चुका है। फाइनल का महामुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) और पंजाब किंग्स (पीबीकेएस) के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होने जा रहा है। यह मुकाबला इसलिए भी खास है क्योंकि दोनों ही टीमें आज तक आईपीएल की ट्रॉफी नहीं जीत सकी हैं। इस बार दोनों ही टीमें अपना पहला खिताब हासिल करने के लिए जी-जान लगा देंगी। लेकिन इस रोमांचक जंग में एक और चीज है जो सुर्खियां बटोर रही है और वो है आरसीबी के फैंस का बेमिसाल जोश।
आरसीबी की फैन फॉलोइंग हमेशा से अलग रही है। इस बार भी फैंस अपनी टीम को सपोर्ट करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे। सोशल मीडिया पर फोटो और वीडियो की बाढ़ सी आ गई है, जिसमें लोग मंदिरों में प्रार्थना करते, हवन करते और यहां तक कि अपनी गाड़ियों को नींबू-मिर्च से सजाते नजर आ रहे हैं ताकि उनकी लाडली टीम को “नजर न लगे।”
बेंगलुरु के विजयनगर में एक आरसीबी फैन ने तो कमाल ही कर दिया। उन्होंने एक मंदिर में खास हवन का आयोजन किया, जिसमें आरसीबी की जीत के लिए विशेष पूजा-अर्चना की गई। फैंस का मानना है कि यह हवन उनकी टीम को वह अतिरिक्त आशीर्वाद देगा, जो ट्रॉफी जीतने के लिए जरूरी है।
वहीं, सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है। इसमें एक फैन ने अपनी कार को पूरी तरह नींबू से ढक दिया है। बताया जा रहा है कि यह वीडियो बेंगलुरु का है और फैन ने यह अनोखा तरीका अपनाया ताकि उनकी टीम को किसी की नजर न लगे। यह देखकर लोग हंस भी रहे हैं और इस जुनून की तारीफ भी कर रहे हैं।
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भी फैंस का उत्साह देखते ही बनता है। स्टेडियम के बाहर आरसीबी के झंडे लहराते दिख रहे हैं। एक अन्य सोशल मीडिया पोस्ट में दिखा कि कुछ फैंस टेंपो पर आरसीबी के झंडे लगाकर, अपनी टीम के समर्थन में मार्च कर रहे हैं। स्टेडियम में उमड़ी भीड़ को देखकर लगता है कि आरसीबी की टीम को मैदान पर उतरते ही जबरदस्त हौसला मिलेगा।
यह फाइनल सिर्फ दो टीमों के बीच का मुकाबला नहीं है, बल्कि यह उन लाखों फैंस की उम्मीदों और दुआओं का भी मंच है, जो अपनी टीम को पहली बार आईपीएल का चैंपियन बनते देखना चाहते हैं। अब देखना यह है कि क्या आरसीबी अपने फैंस की दुआओं और जोश का इनाम ट्रॉफी के रूप में दे पाएगी? बस, नजर न लगे आरसीबी!