IPL RCB Captain 2025 Update: आईपीएल फ्रेंचाइजी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु गुरुवार को IPL 2025 सीजन के लिए अपने कप्तान की घोषणा करेगी। इस पद के लिए विराट कोहली और रजत पाटीदार को सबसे बड़ा दावेदार माना जा रहा है। विराट कोहली साल 2013 से लेकर 2021 तक इस टीम के कप्तान थे और इसके बाद फॉफ डुप्लेसिस ने ये जिम्मेदारी संभाली थी।
किसे मिलेगी आरसीबी की कप्तानी
आरसीबी ने साल 2025 की मेगा नीलामी से पहले ठीक पहले डु प्लेसिस को रिलीज कर दिया था और 2022 से लेकर 2024 तक वो इस टीम के कप्तान रहे। 40 साल के डु प्लेसिस इस सीजन में दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलते हुए नजर आएंगे। वैसे आरसीबी के कप्तान के रूप में कोहली का रिकॉर्ड शानदार है, लेकिन वो इस टीम को चैंपियन नहीं बना पाए थे। कोहली की कप्तानी में इस टीम को 68 मैचों में जीत मिली थी जदबकि 70 मैचों में हार का सामना करना पड़ा था।
साल 2016 में ये टीम कोहली की कप्तानी में फाइनल में पहुंची थी और उन्होंने 973 रन बनाए थे जो एक आईपीएल सीजन में किसी भी बल्लेबाज के द्वारा बनाया गया सबसे ज्यादा रन था। वहीं आईपीएल 2024 में कोहली ने 154 के स्ट्राइक-रेट के साथ 741 रन बनाए थे और इस सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बैटर बने थे।
रजत की बात करें तो आरसीबी ने उन्हें इस सीजन के लिए कोहली के साथ रिटेन किया था। रजत के पास घरेलू स्तर पर कप्तानी करने का खासा अनुभव है और उन्होंने मध्य प्रदेश को एसएमएटी (SMAT) फाइनल में पहुंचाया था जहां वे मुंबई से पांच विकेट से हार गए थे। वह अजिंक्य रहाणे के बाद दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी भी थे जिन्होंने 10 मैचों में 61 की औसत और 186.08 की स्ट्राइक-रेट से 428 रन बनाए। वहीं रजत आईपीएल में आरसीबी के लिए लगातार रन बनाते रहे हैं।
IPL 2025 के लिए आरसीबी की पूरी टीम
विराट कोहली (21 करोड़), रजत पाटीदार (11 करोड़), यश दयाल (5 करोड़), लियाम लिविंगस्टोन (8.75 करोड़ रुपये), फिल साल्ट (11.50 करोड़ रुपये), जितेश शर्मा (11 करोड़ रुपये), जोश हेजलवुड (12.50 करोड़ रुपये), रसिख डार (6 करोड़ रुपये), सुयश शर्मा (2.60 करोड़ रुपये), क्रुणाल पंड्या (5.75 करोड़ रुपये), भुवनेश्वर कुमार (10.75 करोड़ रुपये), स्वप्निल सिंह (50 लाख रुपये), टिम डेविड (3 करोड़ रुपये), रोमारियो शेफर्ड (1.50 करोड़ रुपये), नुवान तुषारा (1.60 करोड़ रुपये), मनोज भंडागे (30 लाख रुपये), जैकब बेथेल (2.60 करोड़ रुपये), देवदत्त पडिक्कल (2 करोड़ रुपये), स्वास्तिक छिकारा (30 रु लाख), लुंगी एनगिडी (1 करोड़ रुपये), अभिनंदन सिंह (30 लाख रुपये), मोहित राठी (30 लाख रुपये)।