इंडियन प्नीमियर लीग 2025 (IPL 2025) के 65वें मैच का वेन्यू बदल गया है। 23 मई को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मैच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम के बजाय लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी बाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। मैच को शिफ्ट करने का फैसला बारिश के कारण लिया गया है।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का यह घरेलू मैदान पर इस सीजन आखिरी मैच था। इसका मतलब है कि विराट कोहली इस सीजन फैंस चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेलते नहीं देख पाएंगे। आरसीबी अब अपने दोनों आखिरी मैच लखनऊ में ही खेलेगी। सनराइजर्स के अलावा उसे अपना अंतिम मैच लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के खिलाफ 27 मई को एकाना स्टेडियम में खेलेगी।

सनराइजर्स को लखनऊ में रहने को कहा गया

ईएसपीएनक्रिकइंफो की रिपोर्ट के अनुसार सनराइजर्स को मंगलवार शाम को बेंगलुरु के लिए उड़ान भरनी थी। उन्हें आरसीबी के मैच के लिए लखनऊ में ही रहने के लिए कहा गया है। आरसीबी को वेन्यू बदलने की जानकारी मंगलवार दोपहर को दी गई। बेंगलुरु में मौसम विभाग द्वारा जारी किए गए येलो अलर्ट के कारण वेन्यू में बदलाव करना पड़ा। इसमें गुरुवार तक शहर में “भारी बारिश” की भविष्यवाणी की गई है।

मैदान पर भिड़ने वाले दिग्वेश सिंह राठी और अभिषेक शर्मा पर IPL की सख्ती

विराट को खेलते नहीं देख पाए फैंस

आईपीएल 2025 रीस्टार्ट होने के बाद आरसीबी और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच 17 मई का मैच बारिश से धुल गया था। टेस्ट से संन्यास के बाद विराट कोहली को ट्रिब्यूट देने के लिए फैंस सफेद जर्सी में चिन्नास्वामी स्टेडियम पहुंचे थे। बारिश के कारण वह विराट को खेलते नहीं देख पाए। अब फैंस उन्हें इस सीजन चिन्नास्वामी में खेलते नहीं देख पाएंगे।

अहमदाबाद में होगा फाइनल

यह भी खबर सामने आई है कि आईपीएल 2025 का फाइनल अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 3 मई को खेला जाएगा। क्वालिफायर-2 भी यहां होगा। क्वालिफायर-1 और एलिमिनेटर चंडीगढ़ के मुल्लांपुर में होगा। फिलाहाल आईपीएल की ओर इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है। पूरी जानकारी के लिए क्लिक करें