IPL 2025 Points Table, Top 5 Batsman and Bowler: आईपीएल 2025 के 31वें मुकाबले में पंजाब किंग्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 95 रन पर ऑलआउट करके सबको चौंका दिया। इस मैच में केकेआर ने पंजाब को पहले 111 रन पर आउट कर दिया था, लेकिन इसके बाद अजिंक्य रहाणे की टीम खुद की हार इस लो स्कोरिंग मुकाबले में टाल नहीं पाई। इस मैच को जीतने के बाद पंजाब ने अंकतालिका में टॉप 4 पर जगह बना ली।

पंजाब चौथे स्थान पर पहुंचा

पंजाब की टीम ने अब तक खेले 6 मैचों में 4 जीते हैं जबकि 2 मैच में उसे हार मिली है। अब 8 अंक के साथ ये टीम चौथे स्थान पर आ गई तो वहीं केकेआर को 7 मैचों में 4 में हार मिली है जबकि 3 मैच इस टीम ने जीते हैं और अब ये टीम छठे नंबर पर है। इस मैच के नजीते के बाद अभी अंकतालिका में पहले स्थान पर गुजरात की टीम है जबकि दूसरे नंबर पर दिल्ली कैपिटल्स और तीसरे नंबर पर आरसीबी है।

आरेंज कैप पर निकोरस पूरन का कब्जा

आईपीएल 2025 के 31वें मैच तक सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में अब भी निकोलस पूरन पहले स्थान पर बने हुए हैं जबकि दूसरे नंबर पर साई सुदर्शन तो वहीं तीसरे नंबर पर मिचेल मार्श बने हुए हैं। इस लिस्ट में चौथे नंबर पर श्रेयस अय्यर जबकि पांचवें स्थान पर विराट कोहली हैं।

पर्पल कैप नूर अहमद के नाम

इस लीग में अब तक खेले गए मैचों में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में पहले स्थान पर सीएसके के नूर अहमद हैं जिन्होंने 7 मैचों में 12 विकेट लिए हैं तो वहीं दूसरे नंबर पर खलील अहमद और तीसरे नंबर पर शार्दुल ठाकुर मौजूद हैं। इसके अलावा चौथे स्थान पर कुलदीप यादव और पांचवें स्थान पर वरुण चक्रवर्ती हैं। खलील और शार्दुल के 11-11 विकेट हैं, लेकिन इकॉनामी रेट के आधार पर खलील शार्दुल से ऊपर हैं तो वहीं कुलदीप भी इसी के आधार पर वरुण से आगे चल रहे हैं। दोनों के 10-10 विकेट हैं।