IPL 2025 Points Table, Top 5 Batsman and Bowler: आईपीएल 2025 का 60वां मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टायटंस के बीच खेला गया। इस हाई वोल्टेज मुकाबले में गुजरात ने दिल्ली को 10 विकेट से करारी शिकस्त दी और अंकतालिका में पहले नंबर पर आकर प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई भी कर लिया। गुजरात आरसीबी और पंजाब के बाद इस सीजन में प्लेऑफ में पहुंचने वाली तीसरी टीम बन गई।

गुजरात अंकतालिका में टॉप पर

दिल्ली को हराने के बाद गुजरात के 18 अंक हो गए हैं और ये टीम अब अंकतालिका में टॉप पर है जबकि आरसीबी और पंजाब किंग्स के 17-17 अंक हैं और ये टीम दूसरे और तीसरे नंबर पर है। इस सीजन के 60वें मैच तक अंकतालिका में चौथे नंबर पर मुंबई इंडियंस है जबकि पांचवें नंबर पर 13 अंक के साथ दिल्ली कैपिटल्स है।

साई सुदर्शन के नाम ऑरेंज कैप

दिल्ली के खिलाफ साई सुदर्शन ने नाबाद 108 रन की पारी खेली अब उनके 12 मैचों में 617 रन हो गए हैं और साई ने ऑरेंज कैप अपने नाम कर लिया। वहीं गुजरात के कप्तान शुभमन गिल ने दिल्ली के खिलाफ नाबाद 93 रन की पारी खेली और सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बैटर्स की लिस्ट में दूसरे नंबर पर आ गए। गिल के अब 12 मैचों में 601 रन हो गए हैं। यशस्वी अब खिसककर तीसरे नंबर पर आ गए।

पर्पल कैप प्रसिद्ध कृष्णा के नाम

गुजरात के तेज गेंदबाज प्रसिद्ध ने दिल्ली के खिलाफ एक सफलता हासिल की और पर्पल कैप उनके नाम है। प्रसिद्ध के 12 मैचों में 21 विकेट हैं जबकि नूर अहमद के 12 मैचों में 20 विकेट हैं और वो इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर काबिज है। इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर 10 मैचों में 18 विकेट लेकर जोश हेजलवुड मौजूद हैं जबकि 12 मैचों में 18 विकेट लेने वाले ट्रेंट बोल्ड चौथे स्थान पर हैं।

दिल्ली-गुजरात मैच के बाद अंकतालिका

टीममैचजीतहारटाईनॉट रिजल्टअंकनेट रन रेट
Gujarat Titans (Q)129300180.795
Royal Challengers Bengaluru (Q)128301170.482
Punjab Kings (Q)128301170.389
Mumbai Indians127500141.156
Delhi Capitals126501130.26
Kolkata Knight Riders (E)135602120.193
Lucknow Super Giants11560010-0.469
Sunrisers Hyderabad (E)1137017-1.192
Rajasthan Royals (E)13310006-0.701
Chennai Super Kings (E)1239006-0.992

60वें मैच तक सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 5 बल्लेबाज

प्लेयरमैचइनिंगरनऔसतस्ट्राइक रेटचौकेछक्के
साई सुदर्शन 121261756.091576820
शुभमन गिल121260160.1155.75423
यशस्वी जायसवाल131352343.58158.015526
सूर्यकुमार यादव121251063.75170.575126
विराट कोहली111150563.13143.474418

60वें मैच तक सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप 5 बॉलर

प्लेयरमैचओवरबॉलविकेटऔसतरन4 विकेट
प्रसिद्ध कृष्णआ12472822117.573691
नूर अहमद12432582017.253452
जोश हेजलवुड1036.52211817.283111
ट्रेंट बोल्ड1242.12531819.893581
वरुण चक्रवर्ती12472821719.35329