इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) 1 हफ्ते के ब्रेक के बाद शुरू होने के लिए तैयार है। सीजन का 58वां मैच शनिवार (17 मई) को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला जाएगा। प्लेऑफ की रेस के लिहाज से यह मैच काफी महत्वपूर्ण है। 11 मैच में 16 अंक के साथ अंक तालिका में दूसरे नंबर पर काबिज आरसीबी यह मैच जीतकर प्लेऑफ में जगह बनाना चाहेगी।

IPL 2025 RCB vs KKR LIVE Score: Watch Here

कोलकाता नाइट राइडर्स को प्लेऑफ की रेस में बने रहने के लिए यह मैच जीतना जरूरी है। वह 12 में से 5 मैच जीतकर अंक तालिका में छठे नंबर पर है। हालांकि, बेंगलुरु में शनिवार को मैच के दौरान बारिश की संभावना है। मैच धुलने पर प्लेऑफ की रेस पर असर पड़ेगा। आरसीबी का इंतजार बढ़ जाएगा। वहीं कोलकाता की प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदें टूट जाएंगी।

आइए जानते हैं RCB-KKR मैच धुलने से IPL 2025 प्लेऑफ का समीकरण कैसे प्रभावित होगा?

आरसीबी का इंतजार बढ़ जाएगा

आरसीबी को प्लेऑफ में पहुंचने के लिए 1 जीत की जरूरत है। मैच जीतने पर 18 अंक होंगे। 18 या उससे ज्यादा अंक 4 टीमों के ही हो सकते हैं। 17 अंक तक 5 टीमें पहुंच सकती हैं। ऐसे में मैच धुलने पर 1 अंक मिलने से आरसीबी के प्लेऑफ में पहुंचने का इंतजार बढ़ जाएगा।

केकेआर के लिए जीत जरूरी

कोलकाता नाइट राइडर्स को प्लेऑफ की रेस में बने रहने के लिए दोनों मैच जीतना जरूरी है। दोनों मैच जीतने पर भी 15 अंक होंगे और वह शायद ही प्लेऑफ में पहुंच पाए, लेकिन आरसीबी के खिलाफ मैच हारने या मैच धुलने पर उसकी उम्मीदें समाप्त होंगी। 4 टीमों के पहले से ही 14 या इससे ज्यादा अंक हैं। मैच हारने पर वह रेस से बाहर होगी।

कोलकाता की संभावनाएं धुल जाएंगी

मैच धुलने पर भी कोलकाता की संभावनाएं धुल जाएंगी। 1 अंक मिलने पर उसके 12 अंक होंगे। अगला मैच जीतकर भी वह 14 अंक तक पहुंच पाएगी, क्योंकि दिल्ली और मुंबई के बीच मैच है। दिल्ली के 13 और मुंबई के 14 अंक हैं। ऐसे में प्लेऑफ में पहुंचने के लिए 14 अंक पर्याप्त नहीं होंगे।

ipl 2025, ipl points table, ipl 2025 points table
आरसीबी वर्सेस कोलकाता मैच के पहले पॉइंट्स टेबल।