IPL 2025 Playoffs Prediction: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) ने शनिवार (19 अप्रैल) को आधा सफर पूरा कर लिया। 36 मैच के बाद कम से कम सभी टीमों ने 7-7 मैच खेल लिए हैं। गुजरात टाइटंस (GT) 10 अंक के साथ शीर्ष पर है। इसके दिल्ली कैपिटल्स (DC),पंजाब किंग्स (PBKS) और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के भी 10-10 अंक हैं। लखनऊ ने 8 मैच खेले हैं। बाकी की 3 टीमों ने 7-7 मैच खेले हैं।

अंक तालिका में सबसे नीचे चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) है। 9वें नंबर पर सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) है, लेकिन राजस्थान रॉयल्स (RR)की राह सबसे ज्यादा कठिन है। तीनों टीमों के 4-4 अंक हैं। राजस्थान ने 8 मैच खेल लिए हैं। प्लेऑफ की रेस की बात करें तो 2022 के बाद से टॉप-4 में रहने के लिए कम से कम 16 अंक की जरूरत है। हालांकि, पिछले साल आरसीबी 14 अंक के साथ क्वालीफाई कर गई थी।

आइए जानते हैं आईपीएल 2025 की प्लेऑफ की गणित क्या कहती है

गुजरात टाइटंस: शुभमन गिल की टीम 7 मैच में 5 जीत के साथ पहले नंबर पर है। वह आराम से 16-18 अंक हासिल कर सकती है।

दिल्ली कैपिटल्स: अक्षर पटेल की टीम 7 मैच में 5 जीत के साथ दूसरे नंबर पर है। प्लेऑफ में पहुंचने में दिक्कत नहीं होनी चाहिए।

पंजाब किंग्स: श्रेयस अय्यर की टीम 7 मैच में 5 जीत के साथ तीसरे नंबर पर है। प्लेऑफ में पहुंचने के लिए 3 से 4 मैच जीतने की जरूरत होगी।

लखनऊ सुपर जायंट्स: ऋषभ पंत की टीम के 10 अंक हैं, लेकिन वह 8 मैच खेल चुकी है। उसको 6 मैच में 3 से 4 मैच जीतने होंगे।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: रजत पाटीदार की टीम के 7 मैच में 8 अंक हैं। उसको 6 मैच में 4 से 5 मैच जीतने होंगे। घर पर मैच जीतने होंगे।

कोलकाता नाइट राइडर्स: अजिंक्य रहाणे की टीम के 7 मैच में 6 अंक हैं। प्लेऑफ में पहुंचने के लिए 7 में से 4 से 5 मैच जीतने होंगे।

मुंबई इंडियंस: हार्दिक पंड्या की टीम के 7 मैच में 6 अंक हैं। उसे भी प्लेऑफ में पहुंचने के लिए 7 में से 4 से 5 मैच जीतने होंगे।

राजस्थान रॉयल्स: संजू सैमसन की टीम के 8 मैच में 4 अंक हैं। प्लेऑफ में पहुंचने के लिए 6 में से 5 से 6 मैच जीतने होंगे। इसके बाद नेट रनरेट और अन्य टीमों के नतीजों पर निर्भर रहना होगा।

सनराइजर्स हैदराबाद: पैट कमिंस की टीम के 7 मैच में में 4 अंक हैं। उसके ज्यादा से ज्यादा 18 अंक हो सकते हैं। प्लेऑफ में पहुंचने के लिए कम से कम 7 में से 5 से 6 मैच जीतने होंगे। नेट रनरेट सुधारना होगा।

चेन्नई सुपर किंग्स: महेंद्र सिंह धोनी की टीम के 7 मैच में 4 अंक हैं। वह भी ज्यादा से ज्यादा 18 अंक तक पहुंच सकती है। प्लेऑफ में पहुंचने के लिए कम से कम 7 में से 5 से 6 मैच जीतने होंगे। नेट रनरेट पर भी ध्यान देना होगा।

आईपीएल 2025 पॉइंट्स टेबल (IPL 2025 Points Table)

रैंकटीममैचजीतहारकोई परिणाम नहींप्वाइंट्सनेट रन रेट (NRR)
1गुजरात टाइटंस (GT)7520100.984
2दिल्ली कैपिटल्स (DC)7520100.589
3पंजाब किंग्स (PBKS)7520100.308
4लखनऊ सुपर जाइंट्स (LSG)853080.088
5रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु(RCB)743080.446
6कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR)734060.547
7मुंबई इंडियंस (MI)734060.239
8राजस्थान रॉयल्स (RR)82604-0.633
9सनराइजर्स हैदराबाद (SRH)72504-1.217
10चेन्नई सुपर किंग्स (CSK)72504-1.276