इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) में बीच सीजन में प्लेइंग कंडिशन में बदलाव करने फैसले से कुछ फ्रेंचाइजी नाराज हैं। उन्होंने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के आगे चिंता व्यक्त की है। आईपीएल गवर्निंग काउंसिल की बैठक में मंगलवार (20 मई) को वेटिंग पीरियड बढ़ाकर 120 मिनट कर दिया गया। बारिश के कारण प्लेइंग कंडिशन में 60 मिनट और जोड़ा गया है।

क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार इस बदलाव से नाराज फ्रेंचाइजियों में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) शामिल है। डिफेंडिंग चैंपियंस 17 मई को फिर से आईपीएल शुरू होने के बाद बेंगलुरु में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ मैच धुलने से प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई थी। ऐसे में उसने आईपीएल को पत्र लिखकर नाराजगी जताई है।

कोलकाता नाइट राइडर्स ने क्या कहा?

कोलकाता नाइट राइडर्स के सीईओ वेंकी मैसूर ने आईपीएल के सीओओ हेमंग अमीन को भेजे ईमेल में कहा, ” बीच सीजन नियमों में बदलाव परिस्थितियों के मद्देनजर आवश्यक हो सकते हैं, लेकिन ऐसे बदलावों को लागू करने के तरीके में अधिक स्थिरता की उम्मीद की जा सकती है। जब आईपीएल फिर से शुरू हुआ (17 मई को), तो यह स्पष्ट था कि 17 मई को केकेआर बनाम आरसीबी के मैच के बेंगलुरु में बारिश के कारण बाधित होने का जोखिम था। पूर्वानुमान पहले से था। ऐसे में मैच धुल गया। अब लागू किए जा रहे अतिरिक्त 120 मिनट से कम से कम 5-5 ओवर का मैच हो सकता था।”

केकेआर के प्लेऑफ में पहुंचने की संभावना खत्म हो गई

बारिश के कारण कोलकाता नाइट राइडर्स प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो गई। फिलहाल उसके 13 मैचों में 12 अंकों हैं। वह छठे स्थान पर है और अधिकतम 14 अंक तक पहुंच सकती है। इस सीजन में उनके दो मैच बारिश के कारण धुल चुके हैं। मैसूर ने कहा, ” बारिश के कारण केकेआर के प्लेऑफ में पहुंचने की संभावना खत्म हो गई। इस तरह के एडहॉक निर्णय और उन्हें लागू करने में असंगतता इस स्तर के टूर्नामेंट के लिए उचित नहीं है। मुझे यकीन है कि आप भी समझते होंगे कि हम क्यों नाराज हैं।”

नियमों में बदलाव उचित नहीं

क्रिकबज के अनुसार केकेआर के अलावा कुछ और फ्रेंचाइजियों का मानना है नियमों में बदलाव उचित नहीं है। उनका मानना है कि इससे गलत मिसाल कायम होगी। मंगलवार को गवर्निंग काउंसिल की बैठक के बाद बीसीसीआई ने प्लेइंग कंडिशन 13.7.3 में एक अतिरिक्त घंटा जोड़ दिया। इसमें कहा गया कि “कई मैचों के बारिश से प्रभावित होने का जोखिम है।” नियम में यह बदलाव तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया गया है। टूर्नामेंट में 70 लीग मैचों में से आठ मैच बचे हैं।

कट-ऑफ टाइम बढ़ा

अपडेट किए गए नियम के अनुसार शाम 7:30 बजे शुरू होने वाला मैच अब बिना किसी ओवर की कटौती के रात 9:30 बजे तक शुरू हो सकता है। पहले सिर्फ एक घंटे के अतिरिक्त समय के प्रावधान के तहत अगर खेल रात 8:30 बजे तक शुरू नहीं होता तो ओवर कम हो जाते थे। 5 ओवर के मैच के लिए कट-ऑफ टाइम 10.56 से 11.56 हो गया।