IPL 2025 Orange Cap Purple Cap Player List, Points Table: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025)के 70वें मैच में विराट कोहली ने 30 गेंद पर 54 रन की बेहतरीन पारी खेली। उनकी इस पारी के साथ इस सीजन 5 बल्लेबाजों के 600 से ज्यादा रन हो गए। गुजरात टाइटंस के साई सुदर्शन के पास ऑरेंज कैप है। शुभमन गिल दूसरे नंबर पर हैं। 600 रन बनाने वाले बल्लेबाजों में लखनऊ सुपर जायंट्स के मिचेल मार्श भी अर्धशतक जड़कर शामिल हो गए। हालांकि, वह 627 रन के स्कोर से आगे नहीं बढ़ पाएंगे।
ऑरेंज कैप रेस की बात करें तो साई सुदर्शन, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव और विराट कोहली में जंग देखने को मिलेगी। पर्पल कैप फिलहाल नूर अहमद के पास है। चेन्नई सुपर किंग्स के गेंदबाज के 24 विकेट हैं। उनका पीछे छूटना तय है। प्रसिद्ध कृष्णा 23 विकेट के साथ दूसरे नंबर पर हैं। ट्रेंट बोल्ट 19 विकेट के साथ तीसरे, जोश हेजल वुड 18 विकेट के साथ चौथे और अर्शदीप सिंह 18 विकेट के 5वें नंबर पर हैं। प्रसिद्ध, बोल्ट, हेजलवुड और अर्शदीप प्लेऑफ में खेलते दिखेंगे।
लखनऊ-आरसीबी मैच के बाद ऑरेंज कैप रेस (IPL 2025 Orange Cap Race)

लखनऊ-आरसीबी मैच के बाद पर्पल कैप रेस (IPL 2025 Purple Cap Race)
