आईपीएल 2025 में मुंबई इंडियंस (MI) के लिए यह सीजन अब तक बहुत उतार चढ़ाव वाला रहा है। पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस को एक के बाद एक हार का सामना करना पड़ रहा है, और ताजा झटका पंजाब किंग्स (PBKS) के खिलाफ मिला, जहां उन्हें एकतरफा मुकाबले में करारी शिकस्त झेलनी पड़ी। इस हार के साथ ही मुंबई के नाम एक अनचाहा रिकॉर्ड भी दर्ज हो गया – वे इस सीजन में अभी तक प्लेऑफ में पहुंचने वाली किसी भी टीम के खिलाफ जीत हासिल नहीं कर पाए हैं।
मुंबई की हार का सिलसिला
मुंबई इंडियंस को इस सीजन में गुजरात टाइटंस (GT) के खिलाफ दो बार, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के खिलाफ एक बार, और अब पंजाब किंग्स के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा है। ये तीनों टीमें- GT, RCB, और PBKS – प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर चुकी हैं, हालांकि प्लेऑफ में मुंबई ने अपनी जगह तो बना ली है लेकिन पंजाब से हारने के बाद वह क्वालिफायर-2 ही खेलेगी। वहीं मुंबई के खेल में निरंतरता की कमी उसके लिए आईपीएल की रेस को और मुश्किल करती जा रही है। अब मुंबई इंडियंस को फाइनल में जगह बनाने के लिए न कि दो मैच सिर्फ खेलने होंगे बल्कि अपनी निरंतरता को लाते हुए दोनों ही मैच जितने भी पड़ेंगे। नहीं तो आईपीएल का यह सीजन उनके लिए समाप्त हो जाएगा।
पंजाब के खिलाफ एकतरफा हार
पंजाब किंग्स के खिलाफ मुकाबले में मुंबई की बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों ही बिखर गई। पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई की शुरुआत धीरे हुई और फिर बल्लेबाजी का उपरी क्रम सूर्या के अलावा कुछ खास नहीं कर सका जिसकी वजह से उन्होंने पंजाब के सामने 184 रन ही बना सके और जवाब में, पंजाब ने 9 गेंद रहते हुए टारगेट फतह कर लिया। स्टार खिलाड़ियों से सजी मुंबई की टीम में न तो बल्लेबाज रन बना पाए और न ही गेंदबाज पंजाब के बल्लेबाजों को रोक पाए।