GT vs MI: आईपीएल 2025 के एलिमिनेटर मुकाबले में गुजरात टायटंस का सामना मुंबई इंडियंस के साथ मुल्लांपुर, न्यू चंडीगढ़ में होगा। इस मैच में हारने वाली टीम सीधे आईपीएल 2025 से बाहर हो जाएगी और ये बात दोनों टीमों के खूब अच्छे से पता है। हालांकि आईपीएल बीच में एक सप्ताह के लिए स्थगित हुआ था और इससे कई चीजें बदल गईं। इसका शिकार कई टीमें हुईं क्योंकि कई विदेशी खिलाड़ी अपने-अपने देश वापस लौट गए।
मुंबई और गुजरात की टीम को भी बड़ा झटका लगा है क्योंकि प्लेऑफ से पहले जहां मुंबई के तीन मुख्य विदेशी खिलाड़ी स्वदेश चले गए तो वहीं गुजरात के धाकड़ विकेटकीपर-बल्लेबाज जोस बटलर भी इंग्लैंड वापस लौट गए। इन खिलाड़ियों के बाहर जाने से दोनों टीमों पर काफी फर्क पड़ा है। मुंबई की टीम जहां पहले जैसी नहीं दिख रही है तो वहीं गुजरात की बैंटिंग भी बटलर के जाने से काफी कमजोर हो गई है।
मुंबई बैटिंग गुजरात के मुकाबले मजबूत
अब अगर मुंबई और गुजरात टीम की तुलना करें तो हार्दिक पंड्या की टीम गुजरात के मुकाबले मजबूत दिख रही है। गुजरात की टीम से बटलर के जाने के बाद ये टीम अपनी बल्लेबाजी में मुख्य रूप से पूरी तरह से साई सुदर्शन और कप्तान शुभमन गिल पर निर्भर है। अगर मुंबई ने इन दोनों को जल्दी आउट कर दिया तो फिर गुजरात की हालत खराब हो सकती है क्योंकि निचले क्रम पर इस टीम में इस लेवल का कोई भी बैटर नहीं है। वहीं मुंबई की टीम में रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, कप्तान हार्दिक पंड्या, नमनधीर, जॉनी बेयरस्टो जैसे बैटर मौजूद हैं। साफ तौर पर मुंबई की बैटिंग लाइनअप गुजरात से मजबूत दिख रही है।
मुंबई की गेंदबाजी भी है धारदार
अब गेंदबाजी की बात करें तो इसमें भी मुंबई की टीम ज्यादा मजबूत दिख रही है जिसमें जसप्रीत बुमराह, ट्रेंट बोल्ट, दीपक चाहर जैसे खुर्राट तेज गेंदबाज हैं। टीम में मिचेल सैंटनर जैसे स्पिनर भी हैं। अब गुजरात की गेंदबाजी की बात करें तो इस टीम के लिए प्रसिद्ध कृष्णा काफी अच्छा कर रहे हैं, लेकिन मोहम्मद सिराज ज्यादा प्रभावित नहीं कर पाए हैं। टीम के स्टार स्पिनर राशिद खान भी नहीं चल पाए हैं।
गुजरात के हक में हैं आकड़ें
वैसे गुजरात के हक में जो बात जाती है वो ये कि इस सीजन में गिल की टीम ने मुंबई को दोनों लीग मैचों में हराया है साथ ही आईपीएल में ओवरऑल गुजरात का प्रदर्शन मुंबई के खिलाफ अच्छा रहा है। दोनों टीमों के बीच अब तक 7 मैच हुए हैं जिसमें मुंबई ने दो जबकि गुजरात ने 5 मैच जीते हैं। आंकड़े तो गुजरात के हक में हैं, लेकिन टीम को देखें तो मुंबई मजबूत नजर आ रही है।
मुंबई की संभावित टीम
रोहित शर्मा, जॉनी बेयरस्टो, सूर्यकुमार यादव, चरित असलंका, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, नमन धीर, मिचेल सैंटनर, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह, अश्वनी कुमार/कर्ण शर्मा।
गुजरात की संभावित टीम
साई सुदर्शन, शुभमन गिल, कुसल मेंडिस, शेरफेन रदरफोर्ड, शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, राशिद खान, गेराल्ड कोएत्जी, अरशद खान, आर साई किशोर, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा।