चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने कहा कि उनका मैदान पर ऋतुराज गायकवाड़ को रिमोट कंट्रोल करने का कोई इरादा नहीं रहता। उन्होंने सीएसके कप्तान से यहां तक ​​कहा कि वह उनके सुझावों को न मानने के लिए स्वतंत्र हैं। एमएस धोनी एक्सपीरियंस के ताजा एपिसोड में भारत के वर्ल्ड चैंपियन कप्तान ने कहा कि माना जाता है कि धोनी बैकग्राउंड से फैसले लेते हैं, लेकिन वास्तव में गायकवाड़ ही फैसले लेते हैं।

जियो हॉटस्टार से एक्सक्लूसिव बातचीत में धोनी ने कहा, “टूर्नामेंट शुरू होने से पहले मैंने उनसे कहा था ‘अगर मैं आपको सलाह देता हूं तो इसका मतलब यह नहीं है कि आपको उसका मानना ही होगा। मैं जितना संभव हो सके उनसे दूर रहने की कोशिश करूंगा।’ सीजन के दौरान बहुत से लोगों का अनुमान होता है कि मैं बैकग्राउंड में निर्णय ले रहा था। लेकिन सच्चाई यह है कि वह 99% निर्णय ले रहे थे। गेंदबाजी में बदलाव और फील्ड प्लेसमेंट जैसे सभी महत्वपूर्ण फैसले उनके थे। मैं बस उनकी मदद कर रहा था। उन्होंने खिलाड़ियों को शानदार तरह से मैनेज किया।”

ऋतुराज को क्यों चुना गया धोनी का उत्तराधिकारी

फ्रेंचाइजी की सफलता और धोनी के कद को देखते हुए चेन्नई सुपर किंग्स में उनके उत्तराधिकारी को चुनना या बनना आसान नहीं है। 5 बार के चैंपियन कप्तान ने कहा कि गायकवाड़ को सावधानीपूर्वक विचार करने के बाद चुना गया था। धोनी ने कहा, “आपको दीर्घकालिक तस्वीर को देखना होगा। अक्सर ऐसा होता है कि आपकी कोर टीम हिस्सा रहने वाले बल्लेबाज आपके लिए अच्छा प्रदर्शन करते हैं। इन पर आप लंबे समय तक भरोसा कर सकते हैं। गेंदबाजों, खासकर तेज गेंदबाजों के साथ हमेशा चोटिल होने की संभावना होती है।”

इन खूबियों को कारण गायकवाड़ बने कप्तान

गायकवाड़ काफी शांत स्वभाव के भी हैं। धोनी ने कहा, “ऋतुराज काफी समय से हमारे साथ हैं। उन्होंने हमारे लिए अच्छा प्रदर्शन किया है। उनका स्वभाव बहुत अच्छा है। वे बहुत शांत और संतुलित हैं। उनकी और फ्लेमिंग बहुत बनती है। यही कारण थे कि हमने उन्हें नेतृत्व के लिए चुना। हमें पूरा यकीन था कि ऋतुराज हमारे लिए अच्छे करेंगे। पिछले साल आईपीएल के बाद मैंने लगभग तुरंत उनसे कहा, ‘90% आप अगले सीजन का नेतृत्व करेंगे, इसलिए मानसिक रूप से खुद को तैयार करना शुरू करें।”

चेन्नई का अगला मैच बेंगलुरु से

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने रविवार (23 मार्च) को एल क्लासिको में मुंबई इंडियंस (सग) के खिलाफ जीत के साथ आईपीएल 2025 की शुरुआत की। गायकवाड़ और रचिन रविंद्र ने शानदार प्रदर्शन किया। गेंदबाजी में नूर अहमद का प्रदर्शन शानदार रहा। चेन्नई को अगला मैच 28 मार्च को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु में चेन्नई में ही खेलना है। बेंगलुरु ने शनिवार को कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को हराकर अभियान की शुरुआत की।

ये है आईपीएल 2025 के स्क्वाड और शेड्यूल समेत अन्य जानकारी

यहां देखें पूरा शेड्यूल, टाइमिंग, शहर और टीमों की पूरी डिटेल्स
ये है रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का फुल स्क्वाड और पूरा शेड्यूल
ये है लखनऊ सुपर जायंट्स का फुल स्क्वाड और पूरा शेड्यूल
ये है मुंबई इंडियंस का फुल स्क्वाड और पूरा शेड्यूल
ये है सनराइजर्स हैदराबाद का फुल स्क्वाड और पूरा शेड्यूल
ये है कोलकाता नाइट राइडर्स का फुल स्क्वाड और पूरा शेड्यूल
ये है चेन्नई सुपर किंग्स का फुल स्क्वाड और पूरा शेड्यूल
ये है दिल्ली कैपिटल्स का फुल स्क्वाड और पूरा शेड्यूल
ये है राजस्थान रॉयल्स का फुल स्क्वाड और पूरा शेड्यूल
ये है गुजरात टाइटंस का फुल स्क्वाड और पूरा शेड्यूल
ये है पंजाब किंग्स का फुल स्क्वाड और पूरा शेड्यूल