चेन्नई सुपर किंग्स की टीम के लिए सीजन की शुरुआत निराशाजनक रही है। उन्हें अपने पहले छह में से पांच मैचों में हार मिली है। टीम की कप्तानी अब महेंद्र सिंह धोनी के हाथों के है लेकिन वह भी टीम की किसमत बदल नहीं सके। चेन्नई के इस निराशाजनक प्रदर्शन से पूर्व भारतीय बल्लेबाज मनोज तिवारी बहुत निराश हो गए। उन्होंने धोनी और टीम के अनुभवी गेंदबाज अश्विन की समझ पर ही सवाल उठा दिए।
चेन्नई सुपर किंग्स ने की गलतियां
मनोज तिवारी ने क्रिकबज से कहा, “वे पहले से ही स्कोर बोर्ड पर क्यों नहीं जाते? मुझे लगता है, यह स्पष्ट है कि आप हार के बाद फिर से आकलन करते हैं। लेकिन कुछ चीजें जो हो रही हैं, वे मेरी समझ से परे हैं। जैसे, जब अश्विन आज गेंदबाजी कर रहे थे, तो पहले सभी बाएं हाथ के बल्लेबाजों को उन्होंने राउंड द स्टंप्स गेंदबाजी की, लेकिन केकेआऱ के खिलाफ उन्होंने ओवर द स्टंप्स गेंदबाजी की। सुनील नरेन के लिए यह बहुत आसान हो गया। ये छोटी-छोटी चीजें हैं। जब आपके पास एमएस धोनी जैसा अनुभवी खिलाड़ी और विकेटकीपर हो? क्या उनके दिमाग ने काम करना बंद कर दिया है?”
देरी से क्यों आए नूर अहमद
मनोज ने टीम को चेताया और कहा, “यहां से CSK की गाड़ी नीचे की ओर जाने वाली है। पिछले तीन-चार मैचों से ऐसा ही लग रहा था। आप खिलाड़ियों के शॉट सिलेक्शन को देखें, 20-25 साल खेलने के बाद आपको एहसास होता है कि क्या हो सकता है। मैं कुछ चीजें समझ नहीं पाया। आपके पर्पल कैप विजेता नूर अहमद हैं, लेकिन वे गेंदबाजी करने कब आए? 8वें ओवर में। और पहली ही गेंद पर उन्होंने सुनील नरेन का विकेट चटका दिया।”
माइकल हसी ने टीम का समर्थन
चेन्नई सुपर किंग्स को इंडियन प्रीमियर लीग में लगातार पांचवें मैच में हार का सामना करना पड़ा लेकिन टीम के बल्लेबाजी कोच माइकल हसी ने अपने खिलाड़ियों का पूरा समर्थन करते हुए कहा कि अभी हार स्वीकार करने की कोई जरूरत नहीं है और पांच बार के चैंपियन के पास सही खिलाड़ी हैं। चेन्नई को अपने घरेलू मैदान चेपॉक में नौ विकेट पर 103 रन का अपना अब तक का सबसे कम स्कोर बनाने के बाद शुक्रवार को कोलकाता नाइट राइडर्स से आठ विकेट की शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा।