आईपीएल 2025 के 38वें लीग मैच में मुंबई इंडियंस को घरेलू मैदान पर चेन्नई सुपर किंग्स की चुनौती मिलेगी। इस सीजन में पहली बार एमएस धोनी की कप्तानी में सीएसके मुंबई के खिलाफ मैदान पर उतरेगी।
MI vs CSK Playing 11 Prediction In Hindi
चेन्नई सुपर किंग्स की कमान अब एमएस धोनी के हाथों में है और उन्होंने आखिरी लीग मैच में लखनऊ को उनके घरेलू मैदान पर हराया था। पिछले मैच में मिली जीत के बाद सीएसके के हौसले बुलंद होंगे। वहीं इस सीजन में सीएसके और मुंबई के बीच एक मैच खेला जा चुका है जिसमें हार्दिक पंड्या की टीम को हार मिली थी। यानी सीएसके की निगाहें इस मैच में भी जीत पर लगी होगी। वैसे मुंबई ने अपना पिछला मैच वानखेड़े में हैदराबाद के खिलाफ खेला था और उस मैच को 4 विकेट से जीता था।
सीएसके के लिए एमएस धोनी कप्तान बनने के बाद अलग ही लय में दिख रहे हैं। लखनऊ के खिलाफ उन्होंने विकेट के पीछे गजब का प्रदर्शन किया था। इसके बाद मैच फिनिश करते हुए अच्छी बल्लेबाजी की थी और कमाल का खेल रहे हैं। हालांकि धोनी पिछले मैच के बाद अपनी घुटने की चोट से जूझते नजर आए थे और ये उनके लिए परेशानी बन सकती है। वहीं मुंबई की बात करें तो हैदराबाद के खिलाफ विल जैक्स का ऑलराउंड प्रदर्शन काफी प्रभावी रहा था।
MI Playing 11 Prediction In Hindi
चेन्नई सुपर किंग्स की अंकतालिका में स्थिति बिल्कुल भी अच्छी नहीं है क्योंके ये टीम अभी 4 अंक के साथ 10वें स्थान पर है। सीएसके ने अब तक खेले 7 मैचों में से 2 मैच जीते हैं जबकि 5 मैच गंवाए हैं। मुंबई अभी कुछ ठीक स्थिति में है और इस टीम ने 7 में से 3 मैच जीते हैं 4 मैच गंवाए हैं। मुंबई के 6 अंक हैं और ये टीम अभी 7वें स्थान पर है।
CSK Playing 11 Prediction In Hindi
मुंबई ने पिछले मैच में हैदराबाद को रोकने के लिए धीमी पिच को प्राथमिकता दी थी, लेकिन सीएसके के बल्लेबाज उतने विस्फोटक नहीं हैं। हालांकि इस टीम में रचिन जैसे प्लेयर हैं तो उसे रोकने के लिए बुमराह कारगर हो सकते हैं। वहीं मुंबई में भी रोहित जैसे विस्फोटक बैटर हैं, ऐसे में धोनी की कोशिश होगी कि वो उन्हें जल्दी से जल्दी रोंकें। सूर्यकुमार, तिलक वर्मा, रयान रिकेल्टन जैसे बैटर सीएसके के लिए घातक साबित हो सकते हैं।
ये हैं मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स की संभावित प्लेइंग इलेवन
सीएसके के संभावित XII- शेख रशीद, रचिन रविंद्र, राहुल त्रिपाठी, शिवम दुबे, विजय शंकर, रविंद्र जडेजा, जेमी ओवरटन, एमएस धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), अंशुल कंबोज, नूर अहमद, खलील अहमद, मथीशा पथिराना।
मुंबई के संभावित XII- रोहित शर्मा, रयान रिकेलटन (विकेटकीपर), विल जैक्स, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), नमन धीर, मिचेल सैंटनर, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह, विग्नेश पुथुर।
IPL 2025, MI vs CSK Dream11 Team Playing 11 Number 1: आईपीएल 2025, मुंबई इंडियंस वर्सेस चेन्नई सुपर किंग्स मैच की ड्रीम11 टीम की प्लेइंग 11- टीम नंबर 1
कप्तान- हार्दिक पंड्या
उपकप्तान- रचिन रवींद्र
विकेटकीपर – रयान रिकेलटन
बल्लेबाज – रचिन रविंद्र, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव, रोहित शर्मा, शिवम दुबे
ऑलराउंडर – हार्दिक पंड्या, विल जैक्स
गेंदबाज-जसप्रीत बुमराह, नूर अहमद, मथीशा पथिराना
IPL 2025, MI vs CSK Dream11 Team Playing 11 Number 1: आईपीएल 2025, मुंबई इंडियंस वर्सेस चेन्नई सुपर किंग्स मैच की ड्रीम11 टीम की प्लेइंग 11- टीम नंबर 2
कप्तान- सूर्यकुमार यादव
उपकप्तान-विल जैक्स
विकेटकीपर – रयान रिकेल्टन
बल्लेबाज – रचिन रविंद्र, सूर्यकुमार यादव, रोहित शर्मा, शिवम दुबे, शेख रशीद
ऑलराउंडर – हार्दिक पांड्या, विल जैक्स, मिचेल सेंटनर
गेंदबाज – जसप्रीत बुमराह, नूर अहमद, ट्रेंट बोल्ट