आईपीएल 2025 का पहला मौजूदा चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला जाएगा। यह मैच केकेआर के घरेलू मैदान ईडन गार्डन पर होगा। सीजन से पहले हुए मेगा ऑक्शन के बाद दोनों टीमों में काफी बदलाव हुए हैं। ऐसे में वह इस नए सीजन में नए रूप और नए संयोजन के साथ उतरेंगी। केकेआर की कप्तानी अनुभवी अजिंक्य रहाणे के हाथों में दी गई है वहीं आरसीबी की कमान युवा बल्लेबाज रजत पाटीदार संभालेंगे।

IPL 2025, KKR vs RCB, LIVE Score updates

कोलकाता नाइट राइडर्स की संभावित प्लेइंग इलेवन

एनरिख नॉर्खिया साउथ अफ्रीका की SA20 और चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो गए थे। वह आईपीएल के साथ वापसी कर रहे हैं लेकिन बारिश के कारण वह ट्रेनिंग नहीं कर पाए, ऐसे में उनकी प्लेइंग इलेवन में जगह को लेकर भी संशय है। उनकी जगह स्पेंसर जॉनसन को जगह मिल सकती है। बीते सीजन में ओपनिंग करने वाले सुनील नरेन को इस बार विकेटकीपर क्विंटन डिकॉक का साथ मिलेगा। कप्तान अजिंक्य रहाणे चौथे नंबर आ सकते हैं। इसके बाद युवा बल्लेबाज अंगकृष रघुवंशी का नंबर आएगा। ऑलराउंडर रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल और रमनदीप सिंह ऑलराउंडर की भूमिका में दिखेंगे। हर्षित राणा और वरुण चक्रवर्ती का भी टीम का हिस्सा होना तय है।

केकेआर का संभावित प्लेइंग XII : सुनील नरेन, क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), अजिंक्य रहाणे (कप्तान), वेंकटेश अय्यर, अंगकृष रघुवंशी, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, स्पेंसर जॉनसन, वैभव अरोड़ा, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की संभावित प्लेइंग इलेवन

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की बात करें तो टीम जेकब बेथेल और जोश हेजलवुड का मैच से दो दिन पहले फिटनेस टेस्ट हुआ। दोनों इस मैच के लिए लगभग तैयार नजर आ रहे हैं। आरसीबी के लिए स्पिन काफी अहम होगा। टीम के कप्तान रजत पाटीदार, जितेश शर्मा और कोहली स्पिन के रिकॉर्ड अच्छा है। फिल सॉल्ट विराट कोहली के ओपनिंग पार्टनर बन सकते हैं। लियम लिविंगस्टन, क्रुणाल पंड्या और टिम डेविड ऑलराउंडर की भूमिका में नजर आएंगे।

आरसीबी की संभावित प्लेइंग XII: फिल सॉल्ट, विराट कोहली, देवदत्त पडिक्कल, रजत पाटीदार (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेज़लवुड, यश दयाल, सुयश शर्मा/रसिख दार सलाम

KKR vs RCB Dream 11 Team 1

कप्तान – सुनील नरेन
उप-कप्तान – फिल सॉल्ट
विकेटकीपर – क्विंटन डीकॉक, फिल सॉल्ट
बल्लेबाज – विराट कोहली, रिंकू सिंह, रजत पाटीदार
ऑलराउंडर – सुनील नरेन, आंद्रे रसेल, क्रुणाल पंड्या, लियाम लिविंगस्टन
गेंदबाज- वरुण चक्रवर्ती, भुवनेश्वर कुमार

KKR vs RCB Dream 11 Team 2

कप्तान- विराट कोहली
उप-कप्तान – वरुण चक्रवर्ती
विकेटकीपर- क्विंटन डी कॉक, फिल साल्ट
बल्लेबाज- विराट कोहली, वेंकटेश अय्यर, रजत पाटीदार
ऑलराउंडर – सुनील नरेन, आंद्रे रसेल, लियाम लिविंगस्टोन, क्रुणाल पंड्या
गेंदबाज- भुवनेश्वर कुमार, वरुण चक्रवर्ती