इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में भारत के अनुभवी बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे कोलकाता नाइट राइडर्स की कप्तानी संभालते हुए नजर आएंगे। केकेआर ने आईपीएल के 18वें सीजन के लिए टीम का कप्तान रहाणे को उनके अनुभव को देखते हुए नियुक्त किया था। रहाणे ने आईपीएल 2019 में इससे पहले आखिरी बार राजस्थान रॉयल्स के लिए कप्तानी की थी। हालांकि इस सीजन में केकेआर के कप्तान के रूप में वेंकटेश अय्यर का नाम सबसे ऊपर चल रहा था, लेकिन उन्हें टीम का उप-कप्तान बनाया गया।
रहाणे अपने नाम कर लेंगे खास रिकॉर्ड
आईपीएल 2025 में केकेआर का पहला मैच आरसीबी के साथ होगा और इस मुकाबले के दौरान मैदान पर उतरते ही रहाणे खास कमाल करने वाले आईपीएल के पहले कप्तान बन जाएंगे। इस मैच में मैदान पर उतरते ही रहाणे आईपीएल में 3 अलग-अलग टीमों के लिए कप्तानी करने वाले पहले भारतीय कप्तान बन जाएंगे। रहाणे ने आईपीएल में पहली बार साल 2017 में एक मैच में राइजिंग पुणे सुपर जाइंट्स की कप्तानी एक मैच में की थी। उन्हें स्टीव स्मिथ की गैरमौजूदगी में पुणे सुपर जाइंट्स का कप्तान बनाया गया था।
रहाणे ने आईपीएल 2018 में आरआर में वापसी की थी और स्टीव स्मिथ पर एक सीजन का प्रतिबंध लगने के बाद उन्हें इस टीम का कप्तान बनाया गया। पूर्व भारतीय उप-कप्तान ने आईपीएल 2019 में भी राजस्थान का नेतृत्व किया था। इसके बाद रहाणे अगले पांच सीजन में दिल्ली कैपिटल्स, केकेआर और चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलते रहे। फि आईपीएल 2025 की मेगा-नीलामी में उन्होंने केकेआर में वापसी की और अब तीन बार की आईपीएल चैंपियन टीम की अगुआई करने के लिए तैयार हैं।
2024 में केकेआर को तीसरी बार आईपीएल खिताब जिताने वाले श्रेयस अय्यर आगामी सत्र में पंजाब किंग्स (PBKS) की अगुआई करेंगे। पीबीकेएस के लिए पदार्पण करने पर अय्यर 3 आईपीएल टीमों का नेतृत्व करने वाले दूसरे भारतीय कप्तान बन जाएंगे। उन्होंने आईपीएल 2018 के दौरान दिल्ली कैपिटल्स के लिए अपनी कप्तानी की शुरुआत की और आईपीएल 2020 तक उनकी कप्तानी की। अय्यर आईपीएल 2022 की मेगा-नीलामी में केकेआर में चले गए और 2 सीजन तक उनकी कप्तानी की। हालांकि रहाणे, अय्यर से पहले ये कमाल करेंगे।
