आईपीएल 2025 का फाइनल मुकाबला क्रिकेट प्रेमियों के लिए किसी रोमांचक फिल्म से कम नहीं था। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) ने पंजाब किंग्स को हराकर आखिरकार अपने फैंस का सालों पुराना सपना पूरा कर दिया और आईपीएल ट्रॉफी अपने नाम की। लेकिन इस जीत की कहानी में एक दिलचस्प मोड़ है- आरसीबी के दो नायकों, फिल साल्ट और सूयश शर्मा की कहानी, जिन्हें कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) ने रिलीज कर दिया था। ये दोनों खिलाड़ी एक समय केकेआर की शान हुआ करते थे, लेकिन उनकी रवानगी ने केकेआर को इस सीजन प्लेऑफ से भी बाहर कर दिया। वहीं श्रेयस अय्यर जो कि पंजाब को फाइनल तक पहुंचाया उनको छोड़ना तो केकेआर कभी शायद पचा पाए।
पंजाब का टूटा सपना, आरसीबी ने रचा इतिहास
फाइनल तक पंजाब किंग्स ने शानदार खेल दिखाया और श्रेयस अय्यर की कप्तानी में फाइनल तक का सफर तय किया। लेकिन आखिरी पड़ाव पर आरसीबी ने बाजी मार ली। पंजाब के लिए एक और साल का इंतजार बढ़ गया, लेकिन श्रेयस ने अपनी नेतृत्व क्षमता और बल्लेबाजी से सभी का दिल जीत लिया। दूसरी ओर आरसीबी की जीत में दो ऐसे खिलाड़ियों का योगदान रहा, जिन्हें केकेआर ने नजरअंदाज कर दिया था – फिल साल्ट और सूयश शर्मा। इन दोनों ने अलग-अलग मौकों पर टीम के लिए कमाल किया और बेंगलुरु को पहली बार आईपीएल चैंपियन बनाया।
सूयश शर्मा
सूयश शर्मा, जिन्हें केकेआर ने पिछले सीजन में ज्यादा मौके नहीं दिए,उन्होंने आरसीबी के लिए कमाल कर दिखाया। 2024 में केकेआर के लिए सूयश ने सिर्फ 2 मैच खेले थे, लेकिन 2023 में उनके नाम 11 मैचों में 10 विकेट थे, जिसमें उनका बेस्ट प्रदर्शन 30 रन देकर 3 विकेट रहा। आरसीबी में आने के बाद भी सूयश का जादू बरकरार रहा। इस सीजन उन्होंने 14 मैचों में 8 विकेट लिए, जिसमें पंजाब के खिलाफ उनका शानदार प्रदर्शन (17 रन देकर 3 विकेट) यादगार रहा। इस मैच में पंजाब की पूरी टीम महज 101 रनों पर ढेर हो गई थी, और सूयश को मैन ऑफ द मैच का खिताब मिला।
फिल साल्ट
फिल साल्ट की बल्लेबाजी ने भी आरसीबी को मजबूती दी। 2024 में केकेआर के लिए खेलते हुए साल्ट ने 12 मैचों में 435 रन बनाए, जिसमें 4 अर्धशतक और 182 का शानदार स्ट्राइक रेट शामिल था। उनका बेस्ट स्कोर 89 रन रहा। आरसीबी में आने के बाद भी साल्ट ने अपनी फॉर्म को बरकरार रखा। इस सीजन उन्होंने 13 मैचों में 403 रन बनाए, जिसमें 4 अर्धशतक और 165 का स्ट्राइक रेट शामिल रहा। उनका बेस्ट स्कोर 65 रन था, लेकिन उनकी तेजतर्रार बल्लेबाजी ने कई मौकों पर आरसीबी को मुश्किल से निकाला।
केकेआर की गलती से चमकी आरसीबी की किस्मत
केकेआर के लिए 2024 का सीजन शानदार रहा था, जब उन्होंने ट्रॉफी अपने नाम की थी। लेकिन इसके बाद श्रेयस अय्यर, फिल साल्ट और सूयश शर्मा जैसे खिलाड़ियों को रिलीज करना उनके लिए भारी पड़ गया। खासकर श्रेयस का रिलीज होना फैंस के लिए चौंकाने वाला था, क्योंकि उनकी कप्तानी में ही केकेआर ने ट्रॉफी जीती थी। इन तीनों खिलाड़ियों ने न केवल अपनी-अपनी टीमों के लिए शानदार प्रदर्शन किया, बल्कि केकेआर को यह अहसास भी कराया कि उनकी रणनीति में कहां चूक हुई।