MI vs RCB: भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह पूरी तरह से फिट हो गए हैं और उन्होंने मुंबई इंडियंस टीम ज्वाइन भी कर ली। मुंबई को इस सीजन का अगला मुकाबला आरसीबी के खिलाफ खेलना है, लेकिन अब तक ये साफ नहीं है कि बुमराह इस मुकाबले में खेलेंगे या नहीं, लेकिन उनके खेलने को लेकर टीम के हेड कोच महेला जयवर्धने ने सबसे बड़ी अपडेट दे दी है।
आरसीबी के खिलाफ मैच के लिए उपलब्ध हैं बुमराह
महेला जयवर्धने ने साफ कर दिया है कि आरसीबी के खिलाफ सोमवार 7 अप्रैल को खेले जाने वाले मुकाबले के लिए जसप्रीत बुमराह उपलब्ध रहेंगे। महेला ने आरसीबी के खिलाफ होने वाले मुकाबले से ठीक पहले प्रेस कांफ्रेंस के दौरान ये जानकारी दी। जयवर्धने ने मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा वह उपलब्ध हैं और उन्होंने रविवार को ट्रेनिंग की साथ ही आरसीबी के खिलाफ मैच के लिए उन्हें उपलब्ध होना चाहिए। वो शनिवार की रात मे आए और एनसीए की तरफ से भी उन्हें क्लीयरेंट से दी गई है। वो गेंदबाजी कर रहे हैं और सब ठीक है।
बुमराह सिडनी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांचवें टेस्ट के बाद से ही मैदान से बाहर थे, जहां उन्हें पहली पारी के बीच में गेंदबाजी रोकनी पड़ी थी और स्कैन के लिए अस्पताल ले जाया गया था। इसके बाद इस तेज गेंदबाज को इंग्लैंड के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज और आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से बाहर कर दिया गया था।
बुमराह की वापसी से मुंबई को फायदा होगा क्योंकि इस टीम ने सीजन की शुरुआत ज्यादा अच्छे तरीके से नहीं की है। अब तक खेले 4 मैचों में से मुंबई को सिर्फ एक ही मैच में जीत मिली है जबकि 3 मैचों में उसे हार मिली है। मुंबई को एकमात्र जीत केकेआर खिलाफ उसके घरेलू मैदान पर ही मिली थी और मुंबई ने उसे 8 विकेट से हराया था। मुंबई इंडियंस अब अपने घरेलू मैदान पर जीत की लय को जारी रखने के लिए बेताब होगी। मुंबई को घरेलू मैदान पर आरीसीबी से पूरी टक्कर मिलने की उम्मीद है। बुमराह के आने से मुंबई की पेस अटैक और मजबूत हो जाएगी। वो ट्रेंट बोल्ट के साथ मिलकर विरोधी बल्लेबाजों पर हावी होने की कोशिश करेंगे।