GT vs PBKS: श्रेयस अय्यर की कप्तानी पारी व उनकी बेहतरीन कप्तानी के दम पर पंजाब किंग्स ने आईपीएल 2025 के पहले ही मैच में गुजरात टाइटंस को कड़ी टक्कर देते हुए 11 रन से हरा दिया और सीजन की शुरुआत जीत के साथ की। पंजाब की टीम ने एक समय पर अपने 4 विकेट 105 रन पर गंवा दिए थे, लेकिन इसके बाद श्रेयस की नाबाद 97 रन साथ ही शशांक सिंह के नाबाद 44 रन की पारी के दम पर पंजाब का स्कोर 20 ओवर में 5 विकेट पर 243 रन पहुंच गया।

पंजाब ने गुजरात को जीत के लिए 244 रन का टारगेट दिया था, लेकिन ये टीम 20 ओवर में 5 विकेट पर 232 रन बनाए और जीत के करीब आकर मैच को 11 रन से गंवा दिया। पंजाब के लिए सबसे ज्यादा नाबाद 97 रन की पारी खेलने वाले कप्तान श्रेयस को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया और उन्होंने अपनी पारी के दम पर संजू सैमसन व फॉफ डुप्लेसिस का रिकॉर्ड तोड़ दिया साथ ही अन्य कई कीर्तीमान भी अपने नाम किए।

श्रेयस ने संजू-डुप्लेसिस को छोड़ा पीछे

गुजरात के खिलाफ श्रेयस ने 42 गेंदों पर 9 छक्के और 5 चौकों की मदद से नाबाद 97 रन की पारी खेली, लेकिन अपने शतक से सिर्फ 3 रन से चूक गए। आईपीएल में बतौर कप्तान ये उनका 14वां 50 प्लस स्कोर था और उन्होंने संजू सैमसन और डुप्लेसिस को पीछे छोड़ दिया जिन्होंने बतौर कप्तान आईपीएल में ऐसा 13-13 बार किया है।

आईपीएल में कप्तान के तौर पर सबसे ज्याद 50+ स्कोर

42 – कोहली
33 – वार्नर
31 – गंभीर
25 – रोहित
24 – राहुल
22 – धोनी
14 – श्रेयस
13 – डु प्लेसिस
13 – सैमसन

श्रेयस ने पूरे किए 2000 रन

श्रेयस अय्यर ने गुजराज के खिलाफ खेली पारी के दम पर आईपीएल में बतौर कप्तान अपने 2000 रन पूरे कर लिए और ऐसा करने वाले 7वें खिलाड़ी बने। वो अब कोहली, धोनी, रोहित, गंभीर, वार्नर और केएल राहुल की लिस्ट में शुमार हो गए जो इस लीग में 2000 या उससे ज्यादा रन बना चुके हैं।

बतौर कप्तान आईपीएल में सबसे ज्यादा रन

4994 – विराट कोहली
4660 – एमएस धोनी
3986 – रोहित शर्मा
3518 – गौतम गंभीर
3356 – डेविड वार्नर
2691 – केएल राहुल
2006 – श्रेयस अय्यर

पंजाब को पहले मैच में दिलाई जीत

आईपीएल में श्रेयस ने पंजाब का कप्तान बनते ही इस टीम को पहले मैच में जीत दिला दी। कमाल की बात ये है कि श्रेयस इस लीग में तीसरे टीम की कप्तानी कर रहे हैं और इससे पहले उन्होंने बतौर कप्तान दिल्ली कैपिटल्स को भी पहले मैच में जीत दिलाई थी साथ ही केकेआर को भी पहले मैच में कप्तान के रूप में जीत दिलाई थी। यानी कप्तान के रूप में उन्होंने इस लीग में अपने पहले मैच में हर टीम के लिए मैच जीते थे।

श्रेयस ने अपने रिकॉर्ड को सुधारा

श्रेयस ने इस लीग में बतौर कप्तान किसी टीम के लिए डेब्यू करते हुए सबसे बड़ा स्कोर बनाने का कमाल किया था। उन्होंने दिल्ली के लिए भी डेब्यू करते हुए कप्तान के रूप में पहले ही मैच में 40 गेंदों पर नाबाद 93 रन की पारी खेली थी, लेकिन इस बार उन्होंने गुजरात के खिलाफ 42 गेंदों पर नाबाद 97 रन बनाकर अपने रिकॉर्ड को सुधारा।

आईपीएल में बतौर कप्तान डेब्यू मैच में सबसे बड़ा स्कोर बनाने वाले प्लेयर्स

119 (63) – संजू सैमसन (आरआर) बनाम पीबीकेएस, वानखेड़े, 2021
99* (58) – मयंक अग्रवाल (पीबीकेएस) बनाम डीसी, अहमदाबाद, 2021
97* (42) – श्रेयस अय्यर (पीबीकेएस) बनाम जीटी, अहमदाबाद, 2025
93* (40) – श्रेयस अय्यर (डीसी) बनाम केकेआर, दिल्ली, 2018
88 (57) – फाफ डु प्लेसिस (आरसीबी) बनाम पीबीकेएस, मुंबई, 2022

श्रेयस ने की सैमसन,डुप्लेसिस,शेन वॉर्न, केन विलियमसन की बराबरी

श्रेयस ने इस लीग में बतौर कप्तान चौथी बार प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब जीता और इसके साथ ही उन्होंने सैमसन,डुप्लेसिस,शेन वॉर्न, केन विलियमसन की बराबरी कर ली। इन सभी खिलाड़ियों ने बतौर कप्तान इतनी ही बार ये खिताब जीता था। इस लिस्ट में पहले नंबर पर एमएस धोनी हैं जिन्होंने सबसे ज्यादा 16 बार ये कमाल किया है।

आईपीएल में कप्तान के तौर पर सबसे ज़्यादा प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड

16 – धोनी
13 – गंभीर
13 – रोहित
11 – कोहली
9 – राहुल
8 – सहवाग
8 – वॉर्नर
7 – सचिन
6 – गिलक्रिस्ट
5 – गांगुली
4 – वॉर्न
4 – डु प्लेसिस
4 – विलियमसन
4 – सैमसन
4 – श्रेयस

कप्तान के तौर पर आईपीएल की एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के

10 – श्रेयस अय्यर बनाम केकेआर, 2018
10 – कीरोन पोलार्ड बनाम पीबीकेएस, 2019
9 – एडम गिलक्रिस्ट बनाम आरसीबी, 2011
9 – दिनेश कार्तिक बनाम आरआर, 2019
9 – श्रेयस अय्यर बनाम जीटी, 2025