GT vs MI, IPL 2025: आईपीएल 2025 के 9वें मुकाबले में गुजरात टाइंटस के कप्तान शुभमन गिल ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेली अपनी पारी के दम पर आईपीएल में एक वेन्यू पर सबसे तेज 1000 रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए। गिल मुंबई के खिलाफ अच्छी लय में दिख रहे थे, लेकिन कप्तान हार्दिक पंड्या वो चकमा खा गए और नमनधीर के हाथों कैच आउट हो गए। इस मैच में मुंबई ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था।

गिल ने तोड़ा डेविड वार्नर का रिकॉर्ड

शुभमन गिल ने मुंबई के खिलाफ इस मुकाबले में 27 गेंदों पर 38 रन बनाए और इस दौरान एक छक्का और 4 चौके लगाए। गिल का स्ट्राइक रेट उनकी पारी के दौरान 140.74 का रहा। उन्होंने अपनी टीम को इस मैच में मजबूत शुरुआत दिलाई और साई सुदर्शन के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 78 रन की साझेदारी की। गिल अच्छी बैटिंग कर रहे थे और बड़े स्कोर की तरफ बढ़ रहे थे, लेकिन हार्दिक ने उनका काम तमाम कर दिया। गिल ने हार्दिक ने खिलाफ आईपीएल की 5 इनिंग में 18 गेंदों का सामना किया है और 11 रन बनाए हैं। इस दौरान हार्दिक ने उन्हें 4 बार आउट किया है।

गिल ने इस मैच में खेली अपनी पारी के दम पर अहमदाबाद में आईपीएल में अपने 1000 रन पूरे कर लिए। वो अब आईपीएल में किसी एक वेन्यू पर सबसे तेज गति से 1000 रन पूरे करने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए। गिल ने अहमदाबाद में 20 पारियों में 1000 रन पूरे किए और डेविड वार्नर को पीछे छोड़ दिया। वार्नर ने हैदराबाद में 20 पारियों में 1000 रन बनाए थे। इस लिस्ट में गेल पहले नंबर पर हैं जिन्होंने 19 पारियों में बेंगलुरु में 1000 रन बनाए थे। वैसे अहमदाबाद में गिल 1000 रन बनाने वाले इस लीग में पहले बैटर बन गए।

आईपीएल में एक वेन्यू पर सबसे तेज 1000 रन बनाने वाले बैटर

19 पारी – क्रिस गेल, बेंगलुरु
20 पारी – शुभमन गिल, अहमदाबाद
22 पारी – डेविड वार्नर, हैदराबाद
26 पारी – शॉन मार्श, मोहाली