इंडियन प्रीमियर लीग एक ऐसी जगह है जहां युवा खिलाड़ी को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिला है। इन खिलाड़ियों के लिए यह अपने आदर्शों से मिलने का भी मौका होता है। उन खिलाड़ियों से मिलना, ड्रेसिंग रूम शेयर करना जिन्हें देखकर उन्होंने क्रिकेट देखना शुरू किया। लखनऊ सुपर जायंट्स के दिग्वेश राठी को भी ऐसा ही एक मौका मिला। राठी दिग्गज खिलाड़ी सुनील नरेन से मिले जिन्हें वह अपना आदर्श मानते हैं।
सुनील नरेन से मिले दिग्वेश राठी
कोलकाता नाइट राइडर्स एक खास वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में ऋषभ पंत केकेआर के दिग्गज सुनील नरेन को दिग्वेश राठी से मिलाने लाए। इस दौरान वेस्टइंडीज के निकोलस पूरन भी वहां मौजूद थे।
दिग्वेश से सेलिब्रेशन को लेकर हुआ सवाल
पंत दिग्वेश से कहते हैं, ‘यह लो मिल लो, यहीं है। दोनों एक-दूसरे हाय कहते हैं। इसके बाद निकोलस पूरन दिग्वेश से सवाल करते हैं कि सुनील नरेन तो सेलिब्रेट नहीं करते फिर वह क्यों करते हैं। दिग्वेश राठी को अपनी नोटबुक सेलिब्रेशन के कारण दो बार फाइन का सामना करना पड़ा है।
दिग्वेश राठी ने सेलिब्रेशन पर हुए सवाल पर जवाब देते हुए कहा, ‘मैं दिल्ली से हूं।’ दिग्वेश के कप्ताव ऋषभ पंत ने इशके बाद सुनील नरेन और दिग्वेश की तारीफ भी की। उन्होंने एक मजेदार वाक्य दिया। उन्होंने कहा कि, ‘दिग्वेश राठी टिकट कलेक्टर हैं और नरेन विकेट टेकर हैं।’ यह सुनकर वहां सभी हंसने लगे।
बीसीसीआई दो बार लगा चुकी है जुर्माना
बीसीसीआई ने हाल ही में दिग्वेश पर मैच फीस का 50 प्रतिशत जुर्माना लगाया था। पहली बार जुर्माना लगने के बाद राठी पर कोई असर नहीं पड़ा और उन्होंने मुंबई के बल्लेबाज नमन धीर को आउट करने के बाद भी जोरदार जश्न मनाना जारी रखा। इसकी वजह से उनकी 50 प्रतिशत मैच फीस काटी गई।