IPL 2025: सीएसके और आरसीबी के बीच खेले गए मैच में चेन्नई को उनके घरेलू मैदान पर 50 रन से हार मिली। इस मैच में चेन्नई के लिए 9वें नंबर पर बैटिंग करने आए विकेटकीपर-बल्लेबाज एमएस धोनी ने अपनी छोटी, लेकिन असरदार पारी से सबका खूब मनोरंजन किया। धोनी जिस वक्त मैदान पर आए उस वक्त स्थिति ऐसी थी कि वो टीम को चाहकर भी जीत नहीं दिला सकते थे, लेकिन उन्होंने अच्छी बल्लेबाजी की।
धोनी ने इस मैच में 16 गेंदों पर 187.50 की स्ट्राइक रेट के साथ नाबाद 30 रन बनाए और क्रुणाल पंड्या की गेंद पर 2 शानदार छक्के और एक चौका भी लगाया। धोनी ने अपनी पारी के दौरान 2 छक्के और 3 चौके लगाए। अपनी इस पारी के दम पर वो आईपीएल में चेन्नई के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बैटर भी बने। धोनी ने इस सीजन के पहले मुकाबले में बैटिंग नहीं की थी, लेकिन दूसरे मैच में उन्हें बल्लेबाजी का मौका मिल गया।
रैना से आगे निकले धोनी
धोनी ने अपनी 30 रन की पारी के दम पर सुरेश रैना का रिकॉर्ड तोड़ दिया और आईपीएल में सीेसके के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बैटर बने। धोनी ने इस लीग में अब तक 204 पारियों में 4699 रन बनाए हैं जबकि रैना ने 171 पारियों में 4687 रन बनाए थे। इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर फॉफ डुप्लेसिस हैं जिन्होंने 86 पारियों में 2721 रन बनाए थे जबकि कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने 67 पारियों में 2433 रन बनाए हैं। लिस्ट में पांचवें नंबर पर रविंद्र जडेजा हैं जिन्होंने 127 मैचों में 1939 रन बनाए हैं।
आईपीएल में CSK के लिए सबसे ज्यादा रन
4699 रन – एमएस धोनी (204 इनिंग्स)
4687 रन – सुरेश रैना (171 इनिंग्स)
2721 रन – फाफ डु प्लेसिस (86 इनिंग्स)
2433 रन – ऋतुराज गायकवाड़ (67 इनिंग्स)
1939 रन – रविंद्र जडेजा (127 इनिंग्स)
आपको बता दें कि इस मुकाबले में चेन्नई ने टॉस जीता था और पहले गेेंदबाजी करने का निर्णय लिया था। इसके बाद आरसीबी ने पहले बैटिंग की और कप्तान रजत पाटीदार की अर्धशतकीय पारी (51 रन) के दम पर 20 ओवर में 7 विकेट पर 196 रन बनाए। इसके जवाब में चेन्नई की टीम ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 146 रन बनाए और इस टीम को 50 रन से हार मिली।