DC vs RCB Playing 11, Delhi Capitals vs Royal Challengers Bengaluru Dream 11: आईपीएल 2025 के 46वें मुकाबले में दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का सामना दिल्ली कैपिटल्स के साथ होगा। ये मैच दोनों टीमों के बीच रविवार को शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा।
IPL 2025 DC vs RCB LIVE SCORE: Watch Here
DC vs RCB Playing 11 Prediction In Hindi
दिल्ली और आरसीबी इस वक्त अच्छी लय में दिख रहे हैं और दोनों टीम बतौर यूनिट अच्छा खेल दिखा रही है। आरसीबी की बात करें तो इस टीम के लिए पूर्व कप्तान व स्टार बल्लेबाज विराट कोहली खूब रन बना रहे हैं जबकि देवदत्त पडीक्कल भी लय में नजर आ रहे हैं। ओपनर बल्लेबाज फिल साल्ट भी अपने अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे हैं और टीम के लिए शुरुआत में रन बना रहे हैं। मध्य में रजत पाटीदार, टिम डेविड, जितेश शर्मा जैसे खिलाड़ी हैं जबकि टीम में हेजलवुड, भुवी के रूप में बेहतरीन गेंदबाज हैं।
दिल्ली की टीम भी कुछ कम नहीं है और ये टीम अक्षर पटेल की कप्तानी में काफी अच्छा कर रही है। इस टीम के लिए सबसे बड़ी उम्मीद केएल राहुल दिख रहे हैं जो अगल ही लय में हैं। वो बल्ले के साथ कमाल कर रहे हैं जबकि उन्हें अभिषेक पोरेल, कप्तान अक्षर पटेल, करुण नायर, आशुतोष शर्मा जैसे बल्लबाजों का अच्छा साथ मिल रहा है। टीम की गेंदबाजी भी अच्छी नजर आ रही है जिसमें मुकेश कुमार, कुलदीप यादव, खुद कप्तान अक्षर पटेल जैसे खिलाड़ी मौजूद हैं।
DC vs RCB Playing 11 Prediction In Hindi
अंकतालिका की बात करें तो इसमें दिल्ली कैपिटल्स की टीम 8 में से 6 मैच जीतकर 12 अंक के साथ दूसरे स्थान पर मौजूद है तो वहीं आरसीबी के भी 12 अंक ही हैं और ये टीम तीसरे नंबर पर है। नेट रन रेट के मामले में दिल्ली अभी आरसीबी से बेहतर स्थिति में है। इस मैच में जिस भी टीम को जीत मिलेगी वो अंकतालिका में पहले स्थान पर चला जाएगा।
ये हैं दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की संभावित प्लेइंग इलेवन
आरीसीबी के संभावित XII- फिल साल्ट, विराट कोहली, देवदत्त पडिक्कल, रजत पाटीदार (कप्तान), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, क्रुणाल पंड्या, रोमारियो शेफर्ड, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेजलवुड, यश दयाल, सुयश शर्मा।
दिल्ली के संभावित XII- अभिषेक पोरेल, फाफ डु प्लेसिस, करुण नायर, केएल राहुल (विकेटकीपर), अक्षर पटेल (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, आशुतोष शर्मा, विप्रज निगम, मिशेल स्टार्क, कुलदीप यादव, दुष्मंथा चमीरा, मुकेश कुमार।
IPL 2025, DC vs RCB Dream11 Team Playing 11 Number 1: आईपीएल 2025, दिल्ली कैपिटल्स वर्सेस रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु मैच की ड्रीम11 टीम की प्लेइंग 11- टीम नंबर 1
कप्तान-विराट कोहली
उपकप्तान- केएल राहुल
विकेटकीपर – केएल राहुल, फिलिप साल्ट
बल्लेबाज – विराट कोहली, रजत पाटीदार, ट्रिस्टन स्टब्स
ऑलराउंडर – अक्षर पटेल, क्रुणाल पंड्या, रोमारियो शेफर्ड
गेंदबाज – मिचेल स्टार्क, जोश हेजलवुड, कुलदीप यादव
IPL 2025, DC vs RCB Dream11 Team Playing 11 Number 1: आईपीएल 2025, दिल्ली कैपिटल्स वर्सेस रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु मैच की ड्रीम11 टीम की प्लेइंग 11- टीम नंबर 2
कप्तान- केएल राहुल
उपकप्तान- फिल साल्ट
विकेटकीपर – केएल राहुल, फिल साल्ट
बल्लेबाज – विराट कोहली, रजत पाटीदार
ऑलराउंडर- अक्षर पटेल, क्रुणाल पंड्या, रोमारियो शेफर्ड, विप्रज निगम
गेंदबाज – मिचेल स्टार्क, जोश हेजलवुड, कुलदीप यादव